8 दिसंबर 2022
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और यूट्यूब
PAK एक्ट्रेस का आलीशान घर, अंदर लगी है लिफ्ट, करोड़ों में कीमत
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Juggun Kazim ने अपने घर के दीदार फैंस को करवाए हैं.
उनके आलीशान घर को देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे.
Juggun का घर बेहद बड़ा और लग्जूरियस है. इस घर में ढेरों कमाल की चीजें हैं.
एक्ट्रेस ने अपने घर में बुक रूम के साथ-साथ मेंस रूम, बेडरूम और फाउन्टेन एरिया है.
एक्ट्रेस ने बताया कि उनके घर में उन्होंने काफी खर्च करके लिफ्ट लगवाई है.
Juggun Kazim ने बताया कि ये लिफ्ट उन्होंने बुजुर्ग और दिव्यांग मेहमानों के लिए लगवाई है.
एक्ट्रेस के इस आलीशान घर की कीमत करोड़ों में है. इसमें उन्होंने कुछ बेशकीमती चीजें भी रखी हैं.
Heading 2
Juggun एक्ट्रेस होने के साथ-साथ टीवी होस्ट भी हैं. उनके सोशल मीडिया पर कई फैंस हैं.
ये भी देखें
9 साल बड़े बॉयफ्रेंड की बांहों में तेजस्वी, पार्टी में किया Kiss, साथ में झूमा कपल
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...
विजय ने रोम में होने वाली दुल्हनिया रश्मिका संग मनाया न्यू ईयर? फोटो देख सरप्राइज फैन्स
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...