भीड़ में फंसी PAK एक्ट्रेस, बॉडीगार्ड ने उठाया फायदा? चिपककर की ऐसी हरकत, एक्टर ने बचाया

28 मई 2025 

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान, एक्टर हुमायूं सईद संग मिलकर अपनी फिल्म 'लव गुरु' का प्रमोशन कर रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस के साथ एक बुरा वाकया हुआ.

माहिरा हुईं परेशान

माहिरा और हुमायूं, लंदन के इंडो-पाक सुपरमार्केट पहुंचे थे. यहां दोनों को भीड़ से घेर लिया. यहां माहिरा को अपने हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा, जिससे हुमायूं ने उन्हें बचाया.

इस वीडियो में माहिरा और हुमायूं भीड़ में फंसे हुए हैं. माहिरा के पीछे उनका सिक्योरिटी गार्ड है, जो उन्हें कसकर पकड़ता जा रहा है. इस बात से परेशान होकर एक्ट्रेस हुमायूं को आवाज देती हैं.

माहिरा की आवाज सुनकर हुमायूं आगे आते हैं और उनके सिक्योरिटी गार्ड को पीछे धकेलना शुरू करते हैं. इसके बाद हुमायूं, माहिरा की तरफ घेरा बनाकर सबको उनसे दूर कर देते हैं.

वीडियो में माहिरा खान की असहजता और डर को साफ देखा जा सकता है. उनका चेहरा डर के मारे रोने जैसा हो जाता है. वो बहुत परेशान होकर हुमायूं सईद को आवाज लगा रही हैं.

सिक्योरिटी गार्ड के माहिरा को कसकर पकड़ने पर यूजर्स का मिक्स रिएक्शन सामने आया है. कुछ का कहना है कि शख्स भीड़ का फायदा उठाकर माहिरा को जानबूझकर पकड़ रहा था. तो वहीं कुछ का कहना है कि यही उसका काम करने का सही तरीका है.

एक यूजर ने लिखा, 'गार्ड का काम उनकी हिफाजत करना है. वो माहिरा को क्यों पकड़ रहा था? उसे लोगों को पीछे धकेलना चाहिए.' तो वहीं दूसरे ने लिखा, 'वो अपना काम कर रहा है.' एक और ने लिखा, 'गार्ड के लुक प्रोटेक्शन वाले नहीं हैं वैसे.'

बात करें फिल्म 'लव गुरु' की तो इसे डायरेक्टर नदीम बेग ने बनाया है. ये पिक्चर पाकिस्तान समेत यूके के बकरीद के मौके पर रिलीज हो रही है. इसमें माहिरा और हुमायूं लीड रोल में हैं.