एक्टर ने 4 साल के बेटे को किया Lip Kiss, फोटो देख भड़के लोग, बोले- शर्म नहीं आती?

24 August 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान आए दिन किसी ना किसी कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में बने रहते हैं.

बेटे को किस करने पर ट्रोल हुआ एक्टर

एक्स वाइफ संग तलाक और डोमेस्टिक वॉयलेंस की खबरों के बाद फिरोज खान को अब बेटे को Kiss करने पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

दरअसल, एक्टर फिरोज खान ने हाल ही में अपने 4 साल के बेटे को Lip Kiss करते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

एक्टर को 4 साल के नन्हे बेटे को इंटेंस लिपकिस करता देखकर पाकिस्तान की आवाम भड़क गई.

सोशल मीडिया पर फिरोज खान को खूब ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- फिरोज खान को आदत हो गई है फिजूल काम करने की.

दूसरे ने लिखा- शर्म करो...ऐसे बच्चों को कौन किस करता है. दूसरे ने लिखा- अरे बच्चे की उम्र तो देख लो.

अन्य यूजर ने लिखा- अपने बच्चे को लिप्स पर सभी किस करते हैं, लेकिन कोई इस तरह स्मूच नहीं करता.

फिरोज खान की ट्रोलिंग पर कई पाकिस्तानी सितारे उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. माहिरा खान, बिलाल कुरैशी ने बच्चे को किस करना नॉर्मल बताया है. 

फिरोज खान की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा के बड़े स्टार्स में शुमार किए जाते हैं. एक्टर तुमसे मिल के, वो एक पल, इश्किया जैसे शोज में दिख चुके हैं. 

Read Next