22 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: यूट्यूब ग्रैब
क्या है पाकिस्तान के 'गुलाबो रानी' की कहानी, 7 इंटरनेशनल अवॉर्ड जीत चुकी ये शॉर्ट फिल्म
पाक फिल्म ने लूटी महफिल
पाकिस्तान की एक शॉर्ट फिल्म गुलाबो रानी के इन दिनों हर ओर चर्चे हैं. इस फिल्म को 7 इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं.
फिल्म हर स्तर पर खूब वाहवाही बटोर रही हैं. देखने वालों ने कहा कि इस शॉर्ट फिल्म को फीचर फिल्म की तरह बनाया जाना चाहिए था.
ऐसे में हर कोई उत्सुक है कि आखिर इस फिल्म की कहानी में ऐसा क्या खास है. तो चलिए हम आपको बताते हैं.
गुलाबो रानी एक डार्क थीम पर बनी हॉरर शॉर्ट फिल्म है, जिसे कॉलेज में होने वाली रैगिंग के मद्देनजर बनाया गया है.
कहानी एक लड़के की है, जिसे 150 साल पुरानी यूनिवर्सिटी में दाखिला मिल जाता है.
लेकिन उसे उसके सीनियर्स काफी परेशान करते हैं. उसके डर का फायदा उठाकर उसे अक्सर ही चिढ़ाते हैं.
लेकिन कहानी में तब ट्विस्ट आता है, जब उस लड़के को असल में एक आत्मा अपने वश में कर लेती है.
इसके बाद तो फिल्म में कई घटनाओं की सीरीज चल पड़ती है, जो वाकई में डरा देने वाली है.
गुलाबो रानी में उसामा जावेद हैदर, मिराज हक, दानियाल अफजल, उमर अब्दुल्लाह और नताशा एजाज जैसे मंझे हुए कलाकार हैं.
ये भी देखें
धनश्री संग मिटी कड़वाहट, तलाक के बाद दिखेंगे साथ? चहल ने तोड़ी चुप्पी- बातचीत...
36 साल के एक्टर ने गुपचुप रचाई शादी? मिस्ट्री गर्ल संग शेयर की फोटो, छिपाया चेहरा
एल्विश को लेकर भिड़ीं हसीनाएं, सेट पर गुस्से में चिल्लाईं ईशा, बोलीं- बाहर निकल...
तलाक के बाद सलमान के दोस्त संग जुड़ा माही का नाम, भड़कीं दबंग खान की बहन- कैसी दुनिया...