फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
14 नवंबर 2022
2 बच्चों की मां है ये एक्ट्रेस, पति के तानों से कम किया वजन
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिरा मानी अपने काम से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.
हिरा और उनके पति का वैसे तो बेहद प्यारा रिश्ता है. दोनों साथ में हम दो हमारा शो भी होस्ट कर चुके हैं.
लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में हिरा ने बताया कि कैसे पतियों के ताने पत्नी की बॉडी मेनटेन करने में हेल्प करते हैं.
हिरा का वजन भी 64 किलो हो गया था, पति उन्हें लगातार बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना और दीपिका के नाम के ताने देते थे.
इन बातों पर हिरा भी पति को जवाब देती थीं कि- मैं दीपिका या करीना नहीं हूं, मेरे दो बच्चे हैं.
लेकिन पति के तानों से मुझे रियलाइज हुआ कि खुद को हेल्दी रखना और वजन मेनटेन करना जरूरी है.
उन्हीं की मदद से मैंने तीन महीने में 10 किलो वजन कम किया. कोई ट्रेनर मेरी इस तरह की मदद नहीं कर सकता था.
हिरा ने वजन कम करने के लिए रेगुलर योगा किया, एक्सरसाइज की और क्लीन डाइट ली.
हिरा ने बताया कि वो भारी वजन नहीं उठा सकतीं इसलिए उन्होंने अपने खाने पर खास कंट्रोल कर वजन कम किया.
ये भी देखें
'धुरंधर' के बाद 'महाकाली' में भी छाने को तैयार अक्षय खन्ना! सेट से वायरल हुआ एक्टर का फोटो
विराट-अनुष्का ने दुबई में मनाया नया साल, मिला प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद, Photos
ईशा मालवीय ने एल्विश संग किया फ्लर्ट, Ex बॉयफ्रेंड अभिषेक को हुई जलन, भड़का गुस्सा
40 की उम्र में शादी को तैयार कीर्ति कुल्हारी? बॉयफ्रेंड संग रिश्ता किया कन्फर्म