नकली है PAK हसीना हानिया आमिर की खूबसूरती, सर्जरी से पाए डिंपल्स? बहन ने दिखाए सबूत

27 JAN 2026

Photo: Instagram @hanias_fairy @Social Media

हानिया आमिर पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. दुनियाभर के फैंस उनके लुक्स और ब्यूटी के दीवाने हैं. 

नकली है हानिया की खूबसूरती?

Photo: Instagram @hanias_fairy

हानिया के डिंपल्स और स्माइल पर फैंस दिल हार बैठते हैं. मगर कईयों का कहना है कि हानिया के डिंपल्स नेचुरल नहीं हैं, बल्कि उन्होंने इसके लिए सर्जरी कराई है. 

Photo: Instagram @hanias_fairy

कुछ वक्त पहले एक डर्मेटोलॉजिस्ट ने दावा किया था कि हानिया ने शायद अपने डिंपल्स को हाईलाइट कराने के लिए डिम्पलप्लास्टी (Dimpleplasty) सर्जरी कराई है. 

Photo: Instagram @hanias_fairy

मगर अब हानिया की कजिन ने उनके डिंपल पर छिड़ी बहस पर रिएक्ट किया है और सच बताया है.

Photo: Instagram @hanias_fairy

हानिया की कजिन नौरीन शाद ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर कहा- हानिया आमिर की कजिन और रिश्तेदार होने के नाते मुझे लगता है कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर चल रही गलत जानकारी को क्लियर करना चाहिए. 

Photo: Social Media

हानिया आमिर के डिंपल्स और उनकी गोरी रंगत बिल्कुल नेचुरल हैं. इसके लिए उन्होंने किसी सर्जरी या कॉस्मेटिक प्रोसिजर का सहारा नहीं लिया है. 

Photo: Social Media

हानिया बचपन से ही नेचुरली खूबसूरत और क्यूट हैं और ये बात उनके स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी के फोटोज से सच साबित होती है. 

Photo: Social Media

हानिया की कजिन ने उनके स्कूल और यूनिवर्सिटी के दिनों के फोटोज भी फैंस संग शेयर किए, ताकि हानिया की खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे झूठे दावों का सच पता चल सके.

Photo: Social Media

हानिया की खूबसूरती को आर्टिफिशियल बताने वालों को एक्ट्रेस की कजिन ने कहा कि वो कुछ भी दावा करने से पहले अपने फैक्ट्स चेक कर लें. व्यूज के लिए झूठी बातें ने फैलाएं.

Photo: Instagram @hanias_fairy

Read Next