एक्टर के बालों पर PAK में बवाल, एक्ट्रेस बोलीं- वैक्स क्यों नहीं करते ये लड़के?

13 June 2025

Credit: Instagram

मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस अतीका ओधो ने 'दस्तक' शो में एक्टर अली रजा की भूमिका को लेकर एक कटाक्ष किया है. एक्ट्रेस के कमेंट को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई है. 

अली रजा पर बोलीं अतीका ओधो

हाल ही में अतीका, नादिया खान और मरीना खान संग एक शो में नजर आईं. वहां अतीका ने मेल एक्टर्स की स्टाइलिंग चॉइस पर सवाल उठाया.

उन्होंने कहा कि महिलाओं को लगातार लंबी आस्तीन और सही कपड़े पहनने का आदेश दिया जाता है. पुरुषों के लिए ये नियम लागू क्यों नहीं होता.

एक्ट्रेस ने ये भी साफ किया कि वो मॉर्डन या बोल्ड फैशन के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन उनका मानना है कि पारिवारिक शोज में कपड़े किस तरह पहनने हैं, इसकी एक सीमा तय होनी चाहिए.

अतीका कहती हैं कि 'दस्तक' सीरियल में जो बात मुझे सबसे ज्यादा परेशान करती है. वो है अली रजा की खुली शर्ट. स्क्रीन पर बाल दिखाना जरूरी नहीं है.

वो गंभीर बात को मजाकिया अंदाज में कहते हुए कहती हैं कि कृप्या अपनी छाती पर वैक्स जरूर कराएं. बालों वाली छाती सबसे ज्यादा परेशान करने वाली होती है. मैं आपको सैलून भी ले जा सकती हूं. 

वो एक अच्छे एक्टर हैं. दिखने में भी अच्छे लगते हैं, लेकिन जब वो अपनी छाती के बाल दिखाते हैं, तो बिल्कुल अच्छे नहीं लगते. वहीं मरीना खान ने अतीका की बातों का विरोध किया.

उन्होंने कहा कि अली रजा टीवी पर रिवीलिंग कपड़े पहनने वाले पहले एक्टर नहीं हैं. शमून अब्बासी भी उन एक्टर्स में हैं, जो बोल्ड लुक के लिए जाने जाते हैं.

अतीका के कमेंट पर कुछ यूजर्स ने सहमति जताई, तो वहीं कुछ ने उन्हें गलत कहा. एक ने कहा कि वैसे अतीका की बात में दम है. वहीं दूसरे ने कहा कि एक महिला एक्टर को इस तरह की बातें शोभा नहीं देती हैं.

वहीं कई लोगों का मानना है कि पता नहीं क्यों पाकिस्तानी शोज में मेल एक्टर्स अपनी शर्ट के बटन आधे से ज्यादा खोले रहते हैं. अतीका के कमेंट ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चल रहे डबल स्टैंडर्ड को हवा दे दी है.  

Read Next