फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
1 जनवरी 2023
काजोल की बेटी न्यासा ने नाचते हुए किया नए साल का स्वागत, Photos
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
न्यासा अपने दोस्त ओरहान उर्फ ओरी के साथ दुबई में नया साल मनाने गई हैं.
न्यासा देवगन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें खुशी से नाचते देखा जा सकता है.
इसके अलावा उन्हें कई फोटोज में कातिलाना अंदाज में पोज करते देखा जा सकता है.
दुबई में न्यासा के साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और अन्य दोस्त भी हैं.
इससे पहले न्यासा देवगन को दोस्त ओरी के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते देखा गया था.
न्यासा देवगन की सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ भी अच्छी दोस्ती है.
सोशल मीडिया पर न्यासा देवगन के कई फैंस हैं. हालांकि अभी उनके बॉलीवुड में आने की बात पक्की नहीं है.
Heading 2
ये भी देखें
'क्रश से नानी तक...', सुनील शेट्टी ने एनिवर्सरी पर पत्नी के लिए लिखा लव नोट
क्रिसमस पर पत्नी संग रोमांटिक हुए गौरव, बांहों में लेकर किया Kiss, हुए वायरल
शॉर्ट ड्रेस को बार-बार खींचती रही एक्ट्रेस, देखकर बोले यूजर्स- क्यों पहने ऐसे कपड़े?
तान्या मित्तल को बॉडीशेम कर बुरी फंसी एक्ट्रेस, काम से लिया ब्रेक, बोली- गुस्सा...