रिवीलिंग ड्रेस में एक्ट्रेस, यूजर्स की टिकीं हील्स पर नजरें, बोले- देखकर पैरों में दर्द होने लगा

3 Dec 2025

Photo: Screengrab

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा अपने फैशन सेंस और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ब्लैक रिवीलिंग ड्रेस पहनकर एक इवेंट में पहुंचीं.

नुसरत ने पहनीं अतरंगी हील्स

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

नुसरत ने हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी थी, जिसपर कट्स लगे थे. कमर पर एक डीप कट था और थाई हाई स्लिट ड्रेस थी. एक तरफ स्लीव्स थीं और एक तरफ नहीं थी.

Photo: Screengrab

इसके साथ जो नुसरत ने हील्स पहनी हुई थी जो तो गजब ही थीं. दरअसल, वो हाई हील्स तो थीं, लेकिन उसमें हील्स थी नहीं.

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

हील्स के सेंटर पर एक बेस बना हुआ था, जिसके सपोर्ट से नुसरत वॉक कर पा रही थीं. एक्ट्रेस ने ओपन हेयर रखे थे और न्यूड मेकअप किया था. 

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

यूजर्स की नजरें जैसे ही नुसरत की हील्स पर टिकीं, वो हंसने लगे. एक यूजर ने लिखा- इन्हें देखकर ही मेरे पैरों में दर्द होने लगा. 

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

एक और यूजर ने लिखा- ये चल कैसे पा रही हैं. मैं तो गिर जाऊं. मैं तो इनमें वॉक भी न कर पाऊं. शाबाश नुसरत, गट्स हैं आप में ये हील्स पहनने के.

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha

वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत को आखिरी बार फिल्म 'छोरी 2' में देखा गया था. फिल्म में सोहा अली खान भी लीड रोल में नजर आई थीं. 

Photo: Instagram @nushrrattbharuccha