31 AUG 2025
Photo: Yogen Shah
आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी बड़े ही अतरंगी तरीके से हुई थी, जहां फिटनेस ट्रेनर दामाद नूपुर शिखरे हाफ पैंट और गंजी में दौड़ते हुए बारात लेकर आए थे.
Photo: Yogen Shah
दूल्हे का ऐसा करना सबको हैरान कर गया था. इसके लिए वो खूब ट्रोल हुए थे. अब उन्होंने इसका खुलासा किया है कि आखिर ऐसा करने के पीछे की वजह क्या थी.
Photo: Yogen Shah
नूपुर ने कहा- हर किसी की अपनी सोच थी कि मैं क्यों दौड़ते हुए बारात लेकर आया. मैंने सुना कि लोगों ने कहा कि शोबाजी कर रहा है. फिटनेस प्रोमोट कर रहा है.
Photo: Yogen Shah
नूपुर ने तंग होते हुए आगे कहा कि ऐसा कुछ नहीं था. वो सिर्फ मेरे और आयरा के लिए था. उसका किसी से कोई लेना देना नहीं था.
Photo: Instagram @IraKhan
हुआ ये था कि हम दोनों ने लॉकडाउन के दौरान डेट करना शुरू किया था. हम जूम पर बात करते थे, मूवीज भी साथ में जूम पर देखी है. वैसे ही डेट किया है.
Photo: Instagram @IraKhan
सारा दिन चैट करते थे, तो सब कुछ ऑनलाइन था. पहले लॉकडाउन में तो सब स्ट्रिक्ट था. मैं दादर में था वो बांद्रा में थी. हम बाहर नहीं निकल सकते थे.
Photo: Instagram @IraKhan
हम और कुछ नहीं कर सकते थे. तो जब लॉकडाउन खुलने लगा तो रनिंग की परमिशन दी गई कि अपने रेंज के 2 किमी में कर सकते हैं.
Photo: Yogen Shah
नूपुर बोले- तो मैं दौड़ते हुए उससे मिलने जाता था. हालांकि वो 2 किमी से ज्यादा था, पर अक्सर मैं यही करता था. दौड़ता था, मिलता था और वापस आ जाता था.
Photo: Instagram @IraKhan
मैंने कहा था कि मुझे तुमसे मिलने के लिए किसी चीज की जरूरत नहीं है. तो ये हमारे लिए खास था. ना कि किसी और के लिए.
Photo: Instagram @IraKhan