1 Nov 2025
Photo: Instagram @nupur.alankar
टीवी के पॉपुलर शोज 'अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो' और 'घर की लक्ष्मी बेटियां' से घर-घर में फैन्स के दिलों पर राज करने वालीं नुपुर अलंकार ने साल 2022 में एक्टिंग छोड़ दी थी. धर्म की राह चुनी थी.
Photo: Instagram @nupur.alankar
हाल ही में Telly Talk India संग बातचीत में नुपुर ने बताया कि जब वो एक्टिंग लाइन में थीं, तब भी स्पीरिचुअल थीं. लेकिन जब एक बैंक द्वारा उनके साथ स्कैम किया गया तो उन्होंने संन्यासी बनना चुना.
Photo: Instagram @nupur.alankar
नुपुर ने कहा- आपको मेरी जिंदगी के बारे में सबकुछ गूगल पर मिल जाएगा. एक बैंक ने जब स्कैम किया तो लाइफ हिली. मां बीमार थीं, आर्थिक रूप से तंगी देखी. मां खत्म हुई, फिर बहन खत्म हो गई.
Photo: Instagram @nupur.alankar
उसके बाद मेरे अंदर से जीने की चाह खत्म हो गई. मैंने संन्यासी बनना चुना. मैं इस जर्नी के लिए और भी लोगों को प्रेरित करती हूं. मेरे लिए मटीरियलिस्टिक दुनिया से दूर होना काफी आसान था.
Photo: Instagram @nupur.alankar
पहले मेरे पास बिल्स, लाइफस्टाइल की कीमत थी, डायट को मैनटेन रखना पड़ता था. पर फिर जब एक्टिंग छोड़ी तो मैं महीने के 10-12 हजार रुपये खर्च करने लगी थी.
Photo: Instagram @nupur.alankar
मैंने फिर भिक्षाटन क्रिया शुरू की. मैंने खाने के लिए खाना मांगा. ईगो को दूर किया. 4-5 जोड़ी कपड़ों में रही. जो लोग आश्रम आते थे वो मुझे दान देकर जाते थे.
Photo: Instagram @nupur.alankar
मेरे लिए ये सब काफी रहा. मैं गुफा में भी रही. चूहों ने काटा, उससे सर्वाइव किया. काफी दिक्कतें देखीं, उसमें भी जिंदगी अब अच्छी लगने लगी है.
Photo: Instagram @nupur.alankar