21 Nov 2025
Photo: Screengrab
बॉलीवुड में जब भी डांस की बात होती है तो क्वीन नोरा फतेही का नाम सामने आता है. ये ऐसा धमाकेदार डांस करती हैं, जिसकी लिमिट नहीं.
Photo: Screengrab
नोरा ने खुद पर काफी मेहनत की है. स्टेप बाय स्टेप फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह और पहचान बनाई है. वो भी अपने काम से.
Photo: Instagram @norafatehi
पर ये भी यूजर्स को नोटिस हुआ है कि खुद को सुंदर बनाने के लिए नोरा ने सर्जरी का सहारा भी लिया है. पहले और अब की तस्वीरें इस बात का सबूत हैं.
Photo: Instagram @norafatehi
नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन बखूबी देखा जा सकता है. नोरा ने नोज सर्जरी कराई है.
Photo: Instagram @norafatehi
हालांकि, नोरा ने खुद कभी इसके बारे में बात नहीं की. न ही कुछ रिवील किया कि उन्होंने सर्जरी या बोटॉक्स की मदद से ट्रांसफॉर्मेशन किया है.
Photo: Instagram @norafatehi
पर इतना जरूर है कि नोरा के काम से फैन्स हर दम इम्प्रेस जरूर रहते हैं. उनके डांस की सराहना करते नजर आते हैं.
Photo: Instagram @norafatehi
नोरा फिल्मों में आइटम सॉन्ग्स करती हैं. साथ ही काफी सारे पंजाबी म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं, जो आज भी फैन्स के बीच काफी सुने जाते हैं.
Photo: Instagram @norafatehi