6 Feb, 2023
बैकलेस गाउन में नोरा ने दिए सेंसुअश पोज, यूजर्स बोले- लिमिट क्रॉस कर दी
नोरा फतेही का सिजलिंग लुक
नोरा फतेही का ग्लैमरस लुक सामने आया है. एक्ट्रेस ने थाई हाई स्लिट बैकलेस गाउन में कहर बरपाया.
Pic Credit: urf7i/instagram
नोरा ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे लाइम कलर के साटिन गाउन में सेंसुअश पोज दे रही हैं.
नोरा ने स्टनिंग आउटफिट के साथ सिल्वर हूप्स, ओपन हेयर्स और मिनिमल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया.
कभी अपनी बैक फ्लॉन्ट कर रही हैं तो कभी अपने अमेजिंग कर्व्स. नोरा का ये टशन फैंस का दिल जीत रहा है.
नोरा वीडियो में समंदर किनारे नंगे पैर रेत पर चलते हुए किलर पोज दे रही हैं.
लेकिन कई लोग हैं जो नोरा फतेही को ट्रोल कर रहे हैं. एक्ट्रेस का रिवीलिंग दिखना उन्हें रास नहीं आया.
यूजर ने लिखा- पहले अच्छी लगती थी लेकिन अब तो लिमिट क्रॉस कर दी आपने. काफी सारे लोगों ने वल्गर और भद्दे कमेंट्स किए हैं.
इस बीच फैंस नोरा की फिगर और उनकी कातिलाना अदाओं की तारीफ करते नहीं थक रहे. नोरा का ये लुक आपको कैसा लगा?
ये भी देखें
सलमान की पार्टी में ग्लैमरस लगीं साक्षी, बॉलीवुड हसीनाओं के बीच छाए धोनी, Inside Photo
'लोग हमें साथ देखकर कहते हैं शादी कर लो...', सलमान के बर्थडे पर बोलीं अमीषा पटेल
सलमान के बर्थडे का जश्न, पिता सलीम ने लूटी महफिल, चहकते दिखे भतीजे, Inside Photos
एक जैसी हुडी पहने दिखाई दिए रश्मिका मंदाना-विजय, साथ मनाएंगे न्यू ईयर!