16 Jan, 2023
(PC: Nora Fatehi Instagram)
नोरा फतेही को ये क्या हुआ? गोल्डन बालों में दिखाया टशन, घायल हुए लोग
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा नोरा फतेही के डांस के साथ एक्टिंग भी कमाल है.
नोरा ने अब बदले लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर एक्ट्रेस को पहचानना भी मुश्किल है.
नई तस्वीरों में नोरा फतेही ब्लॉन्ड यानी गोल्डन हेयर लुक में दिखाई दे रही हैं.
घने-लंबे गोल्डन बालों में नोरा का बदला लुक देख लोग हैरान हो रहे हैं.
नोरा ने इस लुक के साथ शिमरी बॉडीकॉन जंपसूट पहना है. जो उनपर काफी जंच रहा है.
एक्ट्रेस ने शिमरी जंपसूट के साथ गले में ब्लैक लेदर बेल्ट का चोकर और उसकी मैचिंग की बेल्ट भी बांधी है.
नोरा ने इसके साथ हाई हील्स ब्लैक बूट्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है.
नोरा हर तस्वीर में किलर पोज दे रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस, अदाएं और स्वैग हर चीज ऑन पॉइंट है.
नोरा के लुक को फैंस हॉट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इतना हॉट कैसे दिख सकती हो. दूसरे ने लिखा- क्या हो गया?
Read Next
ये भी देखें
प्रेग्नेंट पत्नी के साथ रोमांटिक हुआ यूट्यूबर, बेबी बंप पकड़ दिए पोज, गुस्साए यूजर्स
पवन सिंह ने हीरोइन को गले लगाया-किया फ्लर्ट, विरोध होने पर गुस्साए, पूछा- दिक्कत है?
करोड़पति हसीना के प्यार में हीरो, नहीं बर्दाशत हो रहीं दूरियां, बोला- कितनी बार...
डिलीवरी के 20 दिन बाद काम पर लौटीं भारती, बोलीं- किशमिश मांगी काजू मिला, हर्ष है कसूरवार