16 Jan, 2023
(PC: Nora Fatehi Instagram)
नोरा फतेही को ये क्या हुआ? गोल्डन बालों में दिखाया टशन, घायल हुए लोग
बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा नोरा फतेही के डांस के साथ एक्टिंग भी कमाल है.
नोरा ने अब बदले लुक में अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर एक्ट्रेस को पहचानना भी मुश्किल है.
नई तस्वीरों में नोरा फतेही ब्लॉन्ड यानी गोल्डन हेयर लुक में दिखाई दे रही हैं.
घने-लंबे गोल्डन बालों में नोरा का बदला लुक देख लोग हैरान हो रहे हैं.
नोरा ने इस लुक के साथ शिमरी बॉडीकॉन जंपसूट पहना है. जो उनपर काफी जंच रहा है.
एक्ट्रेस ने शिमरी जंपसूट के साथ गले में ब्लैक लेदर बेल्ट का चोकर और उसकी मैचिंग की बेल्ट भी बांधी है.
नोरा ने इसके साथ हाई हील्स ब्लैक बूट्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट किया है.
नोरा हर तस्वीर में किलर पोज दे रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस, अदाएं और स्वैग हर चीज ऑन पॉइंट है.
नोरा के लुक को फैंस हॉट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इतना हॉट कैसे दिख सकती हो. दूसरे ने लिखा- क्या हो गया?
ये भी देखें
शादी कर रहीं 38 साल की श्रद्धा कपूर! उदयपुर में BF संग रॉयल वेडिंग की चर्चा, क्या है सच
पति निक की बांहों में प्रियंका, ऑफ शोल्डर ड्रेस में ढाया कहर, शेयर की बेडरूम फोटो
8 साल तक डिप्रेशन में रही- झेला तलाक का दर्द, एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोली- बोझ...
राहुल मोदी की दुल्हन बनेंगी श्रद्धा, उदयपुर में होगी शाही शादी? भाई ने तोड़ी चुप्पी