27 Dec 2025
PHOTO: Instagram @norafatehi
एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही एक बार फिर अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं.
PHOTO: Instagram @norafatehi
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, नोरा एक पॉपुलर फुटबॉलर को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में मोरक्को की स्पेशल ट्रिप की थी. वो AFCON 2025 मैच देखने के लिए गई थीं.
PHOTO: Instagram @norafatehi
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि मोरक्को वो फुटबॉल मैच नहीं, बल्कि अपने प्यार की वजह से गई थीं.
PHOTO: Instagram @norafatehi
डेटिंग की खबरें तब तेज हुईं जब नोरा को पहले दुबई में इस फुटबॉलर के साथ स्पॉट किया गया. इसके बाद मोरक्को में दोनों साथ दिखे.
PHOTO: Instagram @norafatehi
दोनों चीजें लो-की पर रख रहे हैं, लेकिन सोर्सेज बताते हैं कि नोरा प्राइवेसी बनाए रखना चाहती हैं और अपने काम पर फोकस करना चाहती हैं.
PHOTO: Instagram @norafatehi
नोरा किस फुटबॉलर को डेट कर रही हैं. इस बात का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. एक्ट्रेस डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी बनाए हुए हैं.
PHOTO: Instagram @norafatehi
ये पहला मौका नहीं जब नोरा अपनी लवलाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. इससे पहले भी कई बार उनका नाम एक्टर और सिंगर्स के साथ जोड़ा जा चुका है. देखना होगा कि वो अपना रिश्ता ऑफिशियल कब करती हैं.
Video: Instagram @norafatehi