रो-धोकर खराब इमेज सुधार रहीं धनश्री, एक्ट्रेस ने चहल की Ex वाइफ पर लगाया आरोप 

18 Sep 2025

PHOTO: Screengrab 

कल तक धनश्री वर्मा इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी के तौर पर जानी जाती थीं. लेकिन अब लोग उन्हें एक एक्ट्रेस-डांसर के रूप में भी जानते हैं.

अपनी इमेज सुधार रहीं धनश्री?

PHOTO: Instagram @dhanashree9

इन दिनों धनश्री राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं. रियलिटी शो में वो कई बार पर्सनल लाइफ में हुई कंट्रोवर्सी पर बात करती दिखती हैं.

PHOTO: Screengrab 

शो की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस नूरिन शा ने उन पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया था. इसके लिए नूरिन को ट्रोल भी किया गया. हालांकि, एक्ट्रेस को अपने कमेंट का पछतावा नहीं है. 

PHOTO: Instagram @dhanashree9

शो से बाहर निकलने के बाद नूरिन ने फिल्मीज्ञान संग बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि धनश्री विक्टिम कार्ड खेल रही हैं. वो खुद अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करती हैं. 

PHOTO: Instagram @noorinsha

'जब आप खुद पर्सनल के बारे में बात करेंगी, तो दूसरे उस बारे में क्यों नहीं बोलेंगे. आप सेलिब्रिटी हैं, तो लोगों को भी आपकी लाइफ के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है.'

PHOTO: Instagram @noorinsha

जब नूरिन से पूछा गया कि क्या धनश्री शो में अपनी छवि सुधारने आई हैं, तो उन्होंने कहा कि हां मुझे ऐसा ही लगता है. बाहर उन पर जो भी आरोप लगे हैं. वो उसके बारे में ही बात करती हैं. 

PHOTO: Instagram @dhanashree9

'धनश्री की बातों से साफ जाहिर होता है कि वो अपनी इमेज सुधार रही हैं. पहले वो खुद इस बारे में बात करेंगी, फिर जब कोई दूसरा बोलेगा, तो भड़क जाती हैं.'

PHOTO: Instagram @noorinsha