27 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
गले में जंजीर लटकाकर पहुंचीं सिंगर, फैशन देखकर चकराए फैन्स
हॉलीवुड सिंगर नोआह सायरस ने अपने फैशन सेंस से सभी के होश उड़ा दिए हैं.
गले में चेन लटकाए आई सिंगर
नोआह सायरस पेरिस फैशन वीक में ब्लैक डीप नेक ड्रेस के साथ चेन पहने पहुंची थीं.
उनके इस आउट्फिट के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं.
गौरी और शाहरुख के दोस्तों को उनके साथ पार्टी में एन्जॉय करते देखा गया.
इसके अलावा नोआह सायरस को पेरिस फैशन वीक में वॉक करते हुए भी देखा गया.
रैंप पर भी वो ब्लैक आउट्फिट पहने दिखीं. यहां उन्होंने अपना चेहरा भी ढका हुआ था.
नोआह सायरस, हॉलीवुड की सिंगर माइली सायरस की छोटी बहन हैं.
बड़ी बहन माइली की तरह नोआह को अपने बढ़िया गानों के लिए जाना जाता है.
ये भी देखें
TV से फिल्मों में किया स्विच, गुड लुक्स भी नहीं आए काम, एक्ट्रेस बोली- उम्मीद...
बॉलीवुड पार्टीज का न्योता मिलना हुआ बंद, एक्ट्रेस को नहीं पड़ता फर्क, बोली- मैं वो...
न शादी की- न बच्चे, सुकून में 47 साल की एक्ट्रेस, बोली- निभाने वाला नहीं मिला...
23 साल GF संग लिव-इन में रहा एक्टर, फिर गुपचुप रचाई शादी, बोला- हमारे बीच...