27 जनवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
गले में जंजीर लटकाकर पहुंचीं सिंगर, फैशन देखकर चकराए फैन्स
हॉलीवुड सिंगर नोआह सायरस ने अपने फैशन सेंस से सभी के होश उड़ा दिए हैं.
गले में चेन लटकाए आई सिंगर
नोआह सायरस पेरिस फैशन वीक में ब्लैक डीप नेक ड्रेस के साथ चेन पहने पहुंची थीं.
उनके इस आउट्फिट के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं.
गौरी और शाहरुख के दोस्तों को उनके साथ पार्टी में एन्जॉय करते देखा गया.
इसके अलावा नोआह सायरस को पेरिस फैशन वीक में वॉक करते हुए भी देखा गया.
रैंप पर भी वो ब्लैक आउट्फिट पहने दिखीं. यहां उन्होंने अपना चेहरा भी ढका हुआ था.
नोआह सायरस, हॉलीवुड की सिंगर माइली सायरस की छोटी बहन हैं.
बड़ी बहन माइली की तरह नोआह को अपने बढ़िया गानों के लिए जाना जाता है.
ये भी देखें
8 साल बड़े हीरो ने तोड़ा दिल, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस, बोली- सनम बेरहम
पवन सिंह संग रवि किशन ने लगाए ठुमके, इवेंट में उड़ाया गर्दा, खेसारी की खिंचाई की
खेसारी ने किए थे पर्सनल कमेंट, पवन सिंह ने तोड़ी दोस्ती, कहा- जिंदगी में कभी नहीं मिलूंगा
'ऋतिक की गर्लफ्रेंड' से बनी पहचान, 'द 50' शो से आजमाएंगी लक, चमकेगी सबा की किस्मत?