5 Jan 2026
Photo: Instagram @nitibhakaul
बिग बॉस 10 फेम नितिभा कौल इस समय लाइमलाइट में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली है. वो जल्द ही शादी करने वाली हैं.
Photo: Instagram @nitibhakaul
नितिभा की सगाई की रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. ऐसे में फैंस उनके बारे में जानने के लिए बेताब हैं कि बिग बॉस 10 में नजर आई नितिभा आखिर क्या करती हैं.
Photo: Instagram @nitibhakaul
नितिभा को सलमान खान के शो बिग बॉस 10 से घर-घर में पहचान मिली थी. अब वो एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बन चुकी हैं. वो इससे तगड़ी कमाई करती हैं.
Photo: Instagram @nitibhakaul
नितिभा यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव हैं. एक यूट्यूब वीडियो में उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर जानकारी दी थी.
Photo: Instagram @nitibhakaul
उन्होंने बताया था कि वो एक बिजनेस ग्रेजुएट हैं. उन्होंने दिल्ली के कॉलेज से BBS (बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज) की डिग्री ली है.
Photo: Instagram @nitibhakaul
बता दें कि एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखने से पहले नितिभा Google में जॉब करती थीं. उनके कुछ सीनियर्स की कैंपस प्लेसमेंट में गूगल में नौकरी लगी थी.
Photo: Instagram @nitibhakaul
सीनियर्स के जरिए नितिभा को भी गूगल में जॉब मिल गई थी. अपनी जॉब के बारे में उन्होंने एक पुराने वीडियो में कहा था- मेरे इंटरव्यू के 3-4 राउंड्स हुए थे और फिर मेरी गूगल में जॉब लगी थी.
Photo: Instagram @nitibhakaul
बता दें कि फिर बिग बॉस से नितिभा को लाइमलाइट मिली. बिग बॉस के बाद उन्होंने यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था. वो अपने यूट्यूब पर अपनी लाइफ से जुड़ी अपडेट शेयर करती हैं.
Photo: Instagram @nitibhakaul
हालांकि, नितिभा ने बिग बॉस में शामिल होने के लिए गूगल की नौकरी छोड़ दी थी. अब वो लाइफस्टाइल और ब्यूटी कंटेंट क्रिएटर बन चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
Photo: Instagram @nitibhakaul