7 साल के लिए कुर्बान किया करियर, मुश्किल में बिताया 1-1 दिन, एक्टर बोला- सपने टूटे...

12 Dec 2025

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

'राम मिलाए जोड़ी' से करियर की शुरुआत करने वाले निशांत मल्कानी ने साल 2011 में इंडस्ट्री में कदम रखा था. बॉलीवुड में एंट्री करने के सपने को जिंदा रखा.

निशांत का पूरा हुआ सपना

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

निशांत के लिए ये स्विच आसान बिल्कुल भी नहीं था. निशांत ने कहा- जब आप एक्टर बनते हो तो आपका सपना होता है कि आप बॉलीवुड एक्टर बनो. 

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

पर ये इंडस्ट्री आपके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल होती है. बहुत चुनौतियां हैं, जिन्हें आपको पार करना पड़ता है. करीब 7 साल मैंने इसका इंतजार किया.

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

बहुत सारे टीवी रोल्स को करने से मना किया. मेरे लिए वो 7 साल बहुत मुश्किल में बीते. जिन फिल्मों में मैंने काम किया या तो वो रिलीज नहीं हुईं या मुझे वो पहचान नहीं दिला सकीं. 

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

सही लोगों के साथ अच्छी फिल्में करना बहुत जरूरी है. इसलिए मैंने टीवी पर साल 2018 में वापसी की. टीवी करने में जब बिजी था तो अचानक से 'मस्ती 4' मुझे ऑफर हुई. 

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

निशांत ने कहा- अचानक से फिल्म मिली. वैसे मैं सोच रहा था कि फिल्मों में हीरो बनने का सपना मेरा सपना ही रह जाएगा. पर जैसे लोग कहते हैं. 

Photo: Instagram @nishantsinghm_official

जब आप किसी चीज को जाने देते हो तो असल में मैजिक होता है. मुझे भी अब ऐसा ही लगता है. ये सच है. बात में सच्चाई है. 

Photo: Instagram @nishantsinghm_official