31 की उम्र में बनीं खुद से छोटे एक्टर की मां, कौन है 'निशानची' की 'डियर मदर'?

17 Sept 2025

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

डायरेक्टर अनुराग कश्यप की इल्म 'निशानची', 19 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस मोनिका पंवार को अहम रोल में देखा जाएगा.

कौन है मोनिका पंवार?

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

31 साल की मोनिका पंवार  इस फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे के जुड़वां किरदारों बबलू और डब्लू की मां का किरदार निभा रही हैं. ऐश्वर्य, असल जिंदगी में मोनिका से उम्र में बस एक ही साल छोटे हैं.

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

मोनिका पंवार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का उभरता सितारा हैं. आइए आपको उनके बारे में बताते हैं. मोनिका का जन्म 4 दिसंबर 1993 को उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में हुआ था.

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

मोनिका ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की थी. कॉलेज के थिएटर नाटकों के चलते उनकी पहचान एक्टिंग की दुनिया से हुई. हालांकि शुरुआत में उन्हें इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं थी.

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

शुरुआत में एक्ट्रेस छोटे-मोटे रोल्स करती थीं और उनका एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बनाने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन फिर हॉलीवुड फिल्म 'द गॉडफादर' ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी.

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

इसके बाद मोनिका पंवार ने एक्ट्रेस बनने का फैसला किया और अगले तीन साल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में फिल्मों की पढ़ाई की. 2017 में देबांजन पाल की फिल्म Robbie Er Aami से उन्होंने अपना शॉर्ट फिल्म डेब्यू किया.

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

ओटीटी की दुनिया का जाना माना नाम मोनिका पंवार बन चुकी हैं. उन्होंने 'जामताड़ा', 'मस्त में रहने का' और 'खौफ' जैसी सीरीज में काम किया है. इसके अलावा उनकी फिल्म 'दुकान' के भी खूब चर्चे हुए थे.

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

इसके अलावा मोनिका को ऋतिक रोशन की 'सुपर 30', कार्तिक की 'लव आज कल' और बॉबी देओल की 'क्लास ऑफ 83' में कैमियो रोल्स में देखा जा चुका है.

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar

अब फिल्म 'निशानची' के साथ मोनिका पंवार कुछ अलग करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनका किरदार 20 साल से 50 साल तक की उम्र का होगा. देखना होगा कि वो इसमें कैसा कमाल करती हैं.

Photo: Instagram/@itsmonikapanwar