25 Sep 2025
PHOTO: Instagram @dineshlalyadav
कहते हैं कि हर किसी को सच्ची मोहब्बत नसीब नहीं होती है. अगर आपकी मोहब्बत मुकम्मल हो गई है, तो आप चंद खुशनसीब लोगों में से एक हैं.
PHOTO: Instagram @dineshlalyadav
भोजपुरी स्टार निरहुआ ने भी पहली बार अपने अधूरे इश्क की कहानी बयां की है.
PHOTO: Instagram @dineshlalyadav
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं 12वीं क्लास में था, जब मुझे प्यार हुआ.
PHOTO: Instagram @dineshlalyadav
'वो अलग जाति से थीं. गांव में आप दूसरी जाति की लड़की या लड़के से प्यार कर सकते. मैंने जब अपने पिता को बताया, तो उन्होंने शादी के लिए मना कर दिया.'
PHOTO: Instagram @dineshlalyadav
'पिता ने कहा कि लड़की हमारी जाति की नहीं है. इसलिए शादी नहीं होगी. भगो यहां से. उन्होंने डांट कर भगा दिया. मैं 4-5 साल उसका इंतजार करता रहा.'
PHOTO: Instagram @dineshlalyadav
'फिर उसने किसी और से शादी कर ली. मेरे दोस्तों ने बहुत हंगामा किया था. जिस दिन उस लड़की की शादी थी, उस दिन मेरे दोस्तों को रूम में बंद कर दिया गया था.'
PHOTO: Instagram @dineshlalyadav
'जब मेरा प्यार अधूरा रह गया, तो मैंने सोचा छोड़ो. अब करियर ही मेरा प्यार है. मैं कुछ करके दिखाऊंगा.' आज निरहुआ क्या हैं. वो सबको पता है.
PHOTO: Instagram @dineshlalyadav