पति-पत्नी हैं आम्रपाली-निरहुआ, गुपचुप की शादी? एक्टर ने अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

25 Sep 2025

PHOTO: Instagram @Screengrab

आम्रपाली दुबे और निरहुआ भोजपुरी के फेवरेट स्टार हैं. दोनों के अफेयर की खबरें भी आम हैं. कहा जाता है कि आम्रपाली-निरहुआ गुपचुप शादी कर चुके हैं.

आम्रपाली-निरहुआ हैं पति-पत्नी

PHOTO: Instagram @aamrapali_dubey_fan_club

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में निरहुआ ने आम्रपाली संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. वो कहते हैं कि 2014 में जब आम्रपाली भोजपुरी सिनेमा में आईं, तो लोगों की ड्रीम गर्ल बन गईं. 

PHOTO: Screengrab 

'आम्रपाली मेरे लिए लकी गर्ल बन गईं. हमने साथ में लगातार 15 फिल्में ब्लॉकबस्टर दीं. इसके बाद हम हर जगह साथ जाने लगे. साथ घूमने-फिरने लगे. धार्मिक स्थल पर भी साथ गए.'

PHOTO: Instagram @amandeewana_999

'हमें साथ देखकर चर्चा होने लगी कि हमारा चक्कर चल रहा है. हमने शादी कर ली है. मेरे दो बच्चे हैं. 20 साल का बेटा है. पहले मेरी पत्नी को इन बातों से बहुत तकलीफ होती थी.'

PHOTO: Instagram @dineshlalyadav

'मैं जिस भी एक्ट्रेस के साथ काम करता था, उसके साथ मेरा नाम जोड़ दिया जाता था. लेकिन अब उन्हें पता चल चुका है कि ये सिर्फ अफवाहें हैं.' 

PHOTO: Instagram @sanjaybhushanofficial

निरहुआ कहते हैं कि मैंने और आम्रपाली ने गुपचुप शादी नहीं की है. वो इतनी खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. वो शादीशुदा आदमी से शादी क्यों करेंगी.

PHOTO: Instagram @aamrapali1101

'अभी उनकी शादी होनी है. मैं चाहूंगा कि उन्हें अच्छा वर मिले, जिसके साथ वो खुश रहें.'

PHOTO: Instagram @aamrapali1101