धनश्री को बेनकाब करेंगी निक्की, बॉयफ्रेंड अरबाज से कर रही थीं फ्लर्ट? बिगड़ेगा खेल

30 SEPT 2025

Photo: Instagram @nikki_tamboli @dhanashree9

रिएलिटी शो राइज एंड फॉल में मनीषा रानी के बाद अब निक्की तंबोली बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हैं. 

निक्की लेंगी एंट्री

Photo: Instagram @nikki_tamboli

उन्होंने खुद एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर पूछा कि अरबाज के सामने किसका असली चेहरा लाऊं?

Photo: Instagram @nikki_tamboli

जवाब में निक्की को धनश्री वर्मा के नाम के खूब सजेशन मिले हैं. क्योंकि शो में अरबाज को धनश्री की ढाल बनते देखा गया है. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

अरबाज निक्की के बॉयफ्रेंड हैं. दोनों बिग बॉस मराठी के समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में निक्की को शो में लाना मेकर्स का बड़ा दाव माना जा रहा है. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

पिछले दिनों कई ऐसे क्लिप्स वायरल हुए जहां यूजर्स के मुताबिक धनश्री को अरबाज से फ्लर्ट करते देखा गया. उनकी बातों में ये झुकाव साफ नजर आया.

Photo: Instagram @dhanashree9

अरबाज भी कई मौकों पर धनश्री को सलाह देते दिखे हैं, वहीं शो के कंटेस्टेंट्स का भी मानना है कि धनश्री उनके सहारे अपना गेम खेल रही हैं. 

Photo: Instagram @dhanashree9

हाल ही में मनीषा रानी ने भी धनश्री को पेंटहाउस से बेसमेंट में यही कह कर शिफ्ट किया कि वो अपने बलबूते पर अपना गेम खेलें. 

Photo: Instagram @dhanashree9

इसके बाद अरबाज ने जाते वक्त धनश्री से कहा कि वो अपना गेम अकेले खेले और अपना ध्यान रखें. वहीं एक्ट्रेस को रोते हुए भी देखा गया.

Photo: Instagram @dhanashree9

ऐसे में निक्की इस पेंटहाउस के अंदर जाकर क्या तूफान लाती हैं, ये देखना तो दिलचस्प जरूर होगा.  

Photo: Instagram @nikki_tamboli