करोड़पति सिंगर के बेटे को डेट कर रही एक्ट्रेस? डेटिंग पर तोड़ी चुप्पी- गंदा PR...

27 JAN 2026

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

एक्ट्रेस निक्की तंबोली रियलिटी शो स्टार अरबाज पटेल संग रिश्ते में हैं. मगर उन्हें लेकर अक्सर ऐसी खबरें सामने आती हैं कि वो सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू संग रिश्ते में हैं. 

निक्की ने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

दरअसल, निक्की और जान कुमार सानू बिग बॉस 14 में दिखे थे. शो में दोनों का अच्छा बॉन्ड था. मगर फिर दोस्ती खत्म हो गई थी. लेकिन अब तक उन्हें लिंक किया जाता है. 

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

अब Zoom संग बातचीत में निक्की से पूछा गया कि क्या वो जान कुमार सानू को डेट कर रही हैं? ये सवाल सुनकर ही निक्की शॉक्ड रह गईं. 

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

निक्की ने कहा कि वो जान कुमार सानू को डेट नहीं कर रही हैं. उन्हें लगता है कि जान की टीम की तरफ से ये PR स्ट्रैटिजी हो सकती है. 

Photo: Instagram @jaan.kumar.sanu

'जान संग रिश्ते पर निक्की बोलीं- मैं उसके कॉन्टैक्ट में भी नहीं हूं. मैं तो उसकी शक्ल भी भूल गई हूं.'

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

'हो सकता है कि वो न्यूज में रहने के लिए डर्टी PR स्टंट कर रहा है. मैंने अपने एक वीडियो पर भी किसी का कमेंट देखा था कि क्या मैं जान संग रिलेशनशिप में हूं. शायद इसी वजह से ये सवाल गूगल पर ट्रेंड कर रहा है. '

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

निक्की आगे बोलीं- मैं जान कुमार सानू को प्यार नहीं करती हूं. मुझे सिर्फ मेरे पार्टनर अरबाज से प्यार है. 

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

निक्की की बात करें तो बिग बॉस मराठी के बाद से ही अरबाज संग रिश्ते में हैं. दोनों लिवइन में रह रहे हैं. 

(Photo: Instagram @nikki_tamboli)

Read Next