करोड़पति एक्ट्रेस ने नहीं देखी बॉयफ्रेंड की अमीरी, पैसों के पीछे नहीं भागी, बोली- परवरिश....

8 OCT 2025

Photo: Instagram @nikki_tamboli

निक्की तंबोली अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. बीते दिनों शो राइज एंड फॉल में आकर उन्होंने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल को सपोर्ट किया था.

निक्की का अरबाज को सपोर्ट

Photo: Instagram @nikki_tamboli

निक्की ने एक इंटरव्यू में अरबाज के शो में स्ट्रगल पर बात की है. उनके धनश्री संग इक्वेशन पर भी निक्की ने रिएक्ट किया है.

Photo: Instagram @nikki_tamboli

वो कहती हैं- मेरी मां ने हमेशा सिखाया है कि एक औरत में अपने पार्टनर का बिहेवियर बदलने की ताकत होती है.

Photo: Instagram @nikki_tamboli

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता वो अमीर है या नहीं. कभी उसका पैसा मत देखो. सेल्फ डिपेंडेंट बनो ताकि खुद का एम्पायर खड़ा कर सको.

Photo: Instagram @nikki_tamboli

अगर आप उसका बिहेवियर चेंज कर उसे बेहतर इंसान बना सकते हो, तो ये आपकी जीत है. आजकल के जमाने में पैसों वालों से सब शादी करते हैं.

Photo: Instagram @nikki_tamboli

लेकिन कोई कम पैसे वालों से शादी नहीं करेगा. उसको एक अच्छा इंसान नहीं बनाएगा, क्योंकि ऐसा करने में मेहनत लगती है.

Photo: Instagram @nikki_tamboli

आज मैं मुश्किल वक्त में अरबाज के साथ खड़ी हूं. यही मेरी परवरिश और मेरी सोच है. हर पेरेंट्स सोचते हैं उनकी बेटी को बेस्ट पार्टनर मिले.

Photo: Instagram @nikki_tamboli

लेकिन उस शख्स को बेस्ट बनाने की जिम्मेदारी महिला की होती है. निक्की ने साफ किया कि लव लग्जरी नहीं है. वो मुश्किल समय में अरबाज के साथ ढाल बनकर खड़ी हैं.

Photo: Instagram @nikki_tamboli