7 OCT 2025
Photo: Instagram @nikki_tamboli/dhanashree9
शो राइज एंड फॉल में आकर निक्की तंबोली ने धनश्री को एक्सपोज किया था. उन्होंने अरबाज को बताया था कि धनश्री उन्हें धोखा दे रही हैं. वो उन्हें सपोर्ट नहीं करतीं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
इस खुलासे के बाद अरबाज और धनश्री के बीच बहस हुई. धनश्री ने खुद को क्लीनचिट देने की कोशिश की. अरबाज को बताया कि उन्होंने हमेशा उनका साथ दिया है.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
निक्की को उन्हें थैंक्स कहना चाहिए था. शो में धनश्री ने निक्की पर भी सवाल उठाए. एक्ट्रेस पर उनके बॉयफ्रेंड अरबाज के सामने तंज कसे.
Photo: Instagram @dhanashree9
धनश्री के इन दावों को एक बार फिर निक्की ने इंस्टा पर एक्सपोज किया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें धनश्री की पोल खोली है.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
बॉयफ्रेंड अरबाज को सपोर्ट किया. लेकिन धनश्री के दोगलेपन का निक्की ने पर्दाफाश किया है. धनश्री के इमोशनल ड्रामे की निक्की ने झलक दिखाई है.
Photo: Instagram @mxplayer
वीडियो में दिखाया गया है कैसे धनश्री ने गेम को अरबाज की दोस्ती से आगे रखा, दूसरों के साथ मिलकर अरबाज को धोखा दिया.
Photo: Screengrab
इस पोस्ट के साथ निक्की ने कैप्शन लिखा- वफादारी की अदाकारी ना करो हमारे सामने, हम शक्ल से नस्ल पहचानने का हुनर रखते हैं.
Photo: Instagram @dhanashree9
निक्की को लोगों को सपोर्ट मिल रहा है. जिस तरह उन्होंने धनश्री के एक-एक वार को एक्सपोज किया है, यूजर्स ने इसकी तारीफ की है.
Photo: Instagram @nikki_tamboli