4 OCT 2025
Photo: Instagram @nikki_tamboli, Screengrab
रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में धनश्री वर्मा छाई हुई हैं. धनश्री शो में शुरुआत से अरबाज पटेल संग मिलकर खेल रही हैं.
Photo: Screengrab
मगर अब अरबाज की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस निक्की तंबोली ने शो में आकर अरबाज के सामने धनश्री को एक्सपोज कर दिया है.
Photo: Screengrab
निक्की ने शो में आते ही अरबाज से कहा कि वो धनश्री को सपोर्ट ना करें, क्योंकि वो उनके पीछे उनकी बुराई करती हैं.
Video: Instagram @realityshowz.update
अरबाज से धनश्री के बारे में निक्की बोलीं- गेम में धोखा हो रहा है. वो सबसे हेटेड कंटेस्टेंट है. दरवाजे के बाहर सिक्योरिटी गार्ड होगा ना वो भी उसे (धनश्री) को नफरत करेगा.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
'उसने इतनी बार बोला है कि मैं अरबाज के लिए कभी स्टैंड नहीं लूंगी. अगर आप उसके साथ नहीं होते ना, बाहर एक इंसान भी उसे वोट देने वाला नहीं है. '
Photo: Instagram @dhanashree9
'जब आप नीचे गए तो आदित्य ने बोला-अरबाज को दो पैसे की अक्ल नहीं है, तो धनश्री ने बोला-हां, हां. कुब्रा ने बुराई की तब भी धनश्री ने हामी भरी.'
Photo: Instagram @nikki_tamboli
'उसने आपके लिए कोई स्टैंड नहीं लिया. रीढ़ ही हड्डी नहीं है क्या?' गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली की बात सुनकर अरबाज हैरान नजर आए. वो काफी इमोशनल होते दिखाई दिए.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
अब ये देखने वाली बात होगी कि गर्लफ्रेंड निक्की की बात का अरबाज पर क्या असर होता है? वो अब धनश्री का गेम में साथ देंगे या नहीं? फैंस ये जानने के लिए बेकरार हैं.
Photo: Screengrab