6 OCT 2025
Photo: Instagram @nikki_tamboli/dhanashree9
रियलिटी शो राइज एंड फॉल में निक्की तंबोली ने आकर लाइमलाइट लूटी. उन्होंने बॉयफ्रेंड अरबाज पटेल के सामने धनश्री का गेम एक्सपोज किया.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
निक्की ने धनश्री की पोल तो खोली ही, उनके सामने अरबाज का सपोर्ट कर धनश्री पर इशारों में कमेंट किया. इस दौरान धनश्री का रिएक्शन लोगों ने नोटिस किया.
Photo: Instagram @dhanashree9
अरबाज से पर्सनली मिलने के बाद निक्की ने बाकी घरवालों से बात की. वो मनीषा रानी, अर्जुन बिजलानी से मिलीं. धनश्री को भी निक्की ने गले से लगाया.
Photo: Instagram @rise_and_fall_xd
अर्जुन से मिलते वक्त निक्की ने उन्हें साइड हग किया. एक्टर से गले मिलते वक्त निक्की बार-बार साइड हग.. बोलने लगीं. ये देख अर्जुन भी हंस पड़े.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
शो में अरबाज ने धनश्री को कहा था क्यों वो सभी लड़कों को फ्रंट हग करती हैं, साइड हग क्यों नहीं करती हैं. अरबाज के इस स्टेटमेंट पर काफी विवाद हुआ था.
Photo: Instagram @mr.arbazpatel
लोगों ने धनश्री और अरबाज में नजदीकियां होने की बात कही थी. ये तक कहा कि अरबाज निक्की के होते हुए धनश्री पर लाइन मार रहे हैं. इसी कंट्रोवर्सी का निक्की ने इशारों में जवाब दिया.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
निक्की के जेस्चर से मालूम पड़ा कि उन्हें बॉयफ्रेंड की साइड हग वाली टिप्पणी से कोई फर्क नहीं पड़ा है. निक्की ने शो में आकर धनश्री को ज्यादा भाव नहीं दिया.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
इशारों में ये भी कहा कि लोगों को दोगलापन पसंद नहीं है. धनश्री के सामने निक्की ने अरबाज पर प्यार लुटाया. एक्टर को Kiss किया. इस दौरान धनश्री दूर खड़े होकर उन्हें देख रही थीं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli