16 NOV 2025
Photo: Instagram/@nikki_tamboli
टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में सबसे ज्यादा दिलचस्प कंटेस्टेंट हैं गौरव खन्ना, जो अपनी पूरी सूझ-बूझ के साथ गेम में आगे बढ़ रहे हैं.
Photo: X/@HotstarReality
शुरुआत में अपने शांत स्वभाव से सस्पेंस क्रिएट करने वाले गौरव खन्ना को कुछ कम ही मौकों पर लड़ते देखा गया है. घर के बाकी सदस्य भी उनके इस रवैये से थोड़ा सोच में पड़े हैं.
Photo: X/@HotstarReality
बिग बॉस से पहले गौरव खन्ना 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो में नजर आए थे. इस दौरान उनकी और निक्की तंबोली के बीच तीखी लड़ाई हुई थी.
Photo: X/@gauravkhannaofficial
निक्की ने गौरव पर उस वक्त भी कई आरोप लगाए थे. अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने गौरव खन्ना को नकली बताते हुए कहा कि अनुपमा में उनकी जो पॉजिटिव छवि दिखाई गई है, वह असल ज़िंदगी में उनके व्यक्तित्व से कोसों दूर है.
Photo: Instagram/@nikki_tamboli
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में निक्की तंबोली ने कहा, 'मैं उसकी दोस्त नहीं हूं. मैं अपने स्पेस में कम लोगों को घुसने देती हूं. एक टाइम को मैं अपने दुश्मन को घुसा दूं लेकिन ऐसे इंसान को न घुसाऊं जो दिखावे के लिए दिखता हो.'
Photo: Instagram/@nikki_tamboli
निक्की ने उदाहरण देते हुए कहा, 'हो सकता है किसी ने बहुत सीरियल में अलग-अलग रोल प्ले किए हो, उसे बहुत प्यार मिल रहा है. वो एक कैरेक्टर है, जिसे लोगों ने पसंद किया. लेकिन आप कौन हैं?'
Photo: Instagram/@nikki_tamboli
'इससे आपको एडवांटेज मिल जाता है कि मुझे सीरियल ने ऐसे दर्शाया है तो मैं ऐसे ही सुशील, गुड हार्ट, मासूम और चार्मिंग हूं और अगर मुझे रियलिटी शो में जाना है तो मैं वहां भी ऐसे ही रहूंगा.'
Photo: Instagram/@nikki_tamboli
एक्ट्रेस ने अंत में कहा, 'मैंने ये खुद देखा है कि पर्दे के आगे लोगों की पर्सनलिटी चेंज होती है. लेकिन जैसे ही कट होता है, जब हम साथ में बैठते हैं तब पता चलता है कि इनकी पर्सनलिटी फेक है.'
Photo: Instagram/@nikki_tamboli