एक्ट्रेस ने खरीदा बड़ा घर, परिवार-BF संग होगी शिफ्ट, गृह प्रवेश से पहले दिखाई झलक

14 Dec 2025

Photo: Instagram @nikki_tamboli

एक्ट्रेस निक्की तंबोली आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. निक्की और अरबाज पटेल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

निक्की ने खरीदा घर

Photo: Instagram @nikki_tamboli

दोनों को अक्सर ही साथ में देखा जाता है. हाल ही में 'राइज एंड फॉल' में भी निक्की, बॉयफ्रेंड अरबाज को सपोर्ट करने के लिए शो में पहुंची थीं. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

अब निक्की ने अपनी लाइफ से जुड़ा एक और अपडेट दिया है. एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्होंने नया घर खरीदा है, जिसमें कंस्ट्रक्शन चल रहा है. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

निक्की ने घर के अंदर की भी झलक दिखाई है. कुछ लोग, वहां बैठकर लकड़ी का काम कर रहे हैं. निक्की उम्मीद कर रही हैं कि जल्दी ही घर पूरा हो जाएगा. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

घर पूरा होने के बाद वो उसमें परिवार वालों और बॉयफ्रेंड के साथ शिफ्ट करेंगी. साथ ही गृह प्रवेश पूजा भी रखेंगी. फैन्स निक्की के लिए बहुत खुश हो रहे हैं. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

जो निक्की ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, वो बहुत ही छोटा सा है. लेकिन फैन्स का कहना है कि ये घर, निक्की के पहले वाले घर से बड़ा है. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli

निक्की ने घर में काफी पैसा इन्वेस्ट किया है. वो इसे अच्छे से अच्छा बनाकर तैयार करने की कोशिश में जुटी नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram @nikki_tamboli