23 May 2024
Photo: Instagram @nikki_tamboli
निक्की तंबोली और अरबाज पटेल का रिश्ता से बिग बॉस मराठी के बाद से और गहरा होता जा रहा है. दोनों एक दूसरे की चीजों का खूब ख्याल रखते हैं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
दोनों के धर्म भले ही अलग-अलग हैं लेकिन कभी एक दूसरे पर कोई आस्था के नाम पर प्रेशर नहीं डालता. यहां दोनों एक दूसरे की मान्यताओं का भी ध्यान रखते हैं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
गणेश चतुर्थी का त्योहार आने वाला है, निक्की इसकी तैयारी में जुटी हैं वहीं अरबाज भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. घर की सजावट का जिम्मा उनके ही सिर पर है.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
बॉलीवुड बबल से बातचीत में दोनों तैयारी करते हुए ये रिवील भी करते हैं कि कैसे दोनों अपने-अपने धर्म को मानते हुए एक दूसरे की इज्जत करते हैं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
निक्की ने बताया कि जब उन्हें नींद नहीं आती या वो परेशान होती हैं तो बॉयफ्रेंड अरबाज उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ने को कहते हैं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
निक्की बोलीं- मुझे खुद बहुत शॉक लगा था, इन्होंने मुझे दो-तीन बार बोला कि हनुमान चालीसा पढ़के सो जाओ. मुझे कभी-कभी रात को नींद नहीं आती तो मैं हनुमान चालीसा पढ़ती हूं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
निक्की की बातें सुनकर अरबाज बताते हैं कि हर धर्म की अपनी-अपनी चीजें होती हैं. निक्की जो चीजें फॉलो करती हैं वो मुझे पता होती हैं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
अरबाज ने आगे कहा कि आप अपने हिसाब से प्रेयर कर लो या पढ़ लो और सो जाओ. मेरे धर्म में भी जो प्रेयर होती हैं मैं उन्हें पढ़ के फूंक देता हूं.
Photo: Instagram @nikki_tamboli
अरबाज इस्लाम धर्म से हैं तो वहीं निक्की हिंदू हैं. दोनों ही इसे लेकर बात कर चुके हैं कि ये उनके बीच मतभेद का कारण कभी नहीं बना.
Photo: Instagram @nikki_tamboli