10 दिन में धनश्री पर लट्टू हुआ एक्टर? GF ने लगाई फटकार, फूट-फूटकर रोया

6 OCT 2025

Photo: Screengrab, Instagram @nikki_tamboli

धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल की नजदीकियां चर्चा में बनी हुई हैं. राइज एंड फॉल शो में दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं. 

BF पर भड़की एक्ट्रेस

Photo: Screengrab

शो में अरबाज, धनश्री के लिए पजेसिव होते हुए भी दिखाई दिए थे. अरबाज ने धनश्री को बाकी लड़कों को फ्रंट हग करने से मना किया था. 

Video: Instagram @rise_and_fall_xd

अरबाज और धनश्री की ये क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. वहीं धनश्री से गेम में धोखा मिलने पर अरबाज रो पड़े थे, जिसके बाद से दोनों के लिंकअप की खबरें हर तरफ छा गईं. 

Photo: Screengrab

अब शो के फैमिली वीक में अरबाज पटेल की गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली ने एंट्री कि तो उन्होंने कहा कि उन्हें अरबाज का धनश्री के लिए पजेसिव होना बिल्कुल ठीक नहीं लगा.

Photo: Screengrab

निक्की ने बॉयफ्रेंड अरबाज को कैमरे पर ही लताड़ लगाई. निक्की बोलीं- साइड हग, फ्रंट हग...इसकी जरूरत नहीं थी. आपको अंदाजा भी नहीं है कि बाहर क्या हो रहा है?

Video: Instagram @realityshow.fc

'10 दिन में पजेसिवनेस...ये सब मत करो. आपके साथ मेरा नाम भी जुड़ा हुआ है. ये बात याद रखना.'

Photo: Screengrab

गर्लफ्रेंड निक्की की डांट सुनकर अरबाज हक्के-बक्के नजर आए. वो निक्की को मनाते दिखे. 

Photo: Screengrab

निक्की का फियरलेस अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है. फैंस अरबाज से बोल रहे हैं कि अगर निक्की को चीट किया तो वो अच्छे से क्लास लगा देगी. 

Photo: Screengrab