9 साल में बदल चुकी एक्ट्रेस, निगेटिविटी-ट्रोलिंग से नहीं पड़ता फर्क, बोली- परिवार में...

5 Nov 2025

Photo: Instagram @nikifying

पॉपुलर एक्ट्रेस निकिता दत्ता को आखिरी बार फिल्म 'ज्वेल थीफः द हाइस्ट बिगिन्स' में देखा गया था. सैफ अली खान के साथ ये नजर आई थीं. 

निकिता ने कही ये बात

Photo: Instagram @nikifying

उसके बाद से निकिता पर्दे से दूर नजर आ रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में निकिता ने निगेटिव कॉमेंट्स और ट्रोलिंग को लेकर बात की. 

Photo: Instagram @nikifying

निकिता ने कहा- साल 2016 के बाद मेरे साथ बहुत ज्यादा ट्रोलिंग होने लगी. मेरी सोशल मीडिया पोस्ट्स पर बहुत सारे निगेटिविटी और ट्रोलिंग से भरे कॉमेंट्स थे. 

Photo: Instagram @nikifying

उस समय मुझे बहुत बुरा लगा था और मैं अफेक्ट हुई थी. लेकिन जब मैं इससे बाहर आई तो काफी मजबूत बनी. आज मुझे ट्रोलिंग से फर्क ही नहीं पड़ता. 

Photo: Instagram @nikifying

हां, मेरी मम्मी कभी-कभी अफेक्ट हो जाती हैं. क्योंकि वो कहती हैं कि लोग कितना खराब-खराब तुम्हारे बारे में सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं.

Photo: Instagram @nikifying

उन्हें अच्छा नहीं लगता. और मैं उनको समझाती हूं कि ये सब मायने नहीं रखता है. वो लोग काफी फ्रस्टेटिड हैं लाइफ में जिन्होंने लैपटॉप के पीछे अपना चेहरा छिपाया हुआ है. 

Photo: Instagram @nikifying

ये लोग अपनी भड़ास निकाल रहे हैं और इन लोगों को मत लो सीरियसली. मेरी बहन कई बार इमोशनल होती है तो वो लोगों को रिप्लाई कर देती है. लेकिन मुझे सच में फर्क नहीं पड़ता अब ट्रोलिंग से.

Photo: Instagram @nikifying