24 SEPT 2025
Photo: Instagram @nidhijha05
भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा के घर में फिर किलकारी गूंजने वाली है. नवरात्र के पावन मौके पर उन्होंने ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की.
Photo: Instagram @nidhijha05
निधि ने पति यश कुमार के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की, जहां दोनों पारंपरिक तरीके से सजे धजे नजर आए.
Photo: Instagram @nidhijha05
निधि के चेहरे पर जहां प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा था, वहीं यश भी पत्नी का बेबी बंप थामे मुस्कुराते दिखाई दिए.
Photo: Instagram @nidhijha05
निधि ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- नवरात्रि के शुभ अवसर पर आप सभी दोस्त, मित्र और हमारे सभी शुभचिंतकों को ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि...
Photo: Instagram @nidhijha05
हमारे परिवार में एक और सदस्य बहुत जल्दी आने वाला है. आप सभी से निवेदन है कि अपने परिवार में आने वाले इस नए सदस्य को आशीर्वाद देकर हमें अनुग्रहित करें.
Photo: Instagram @nidhijha05
निधि और यश को फैंस से खूब बधाई मिल रही है. अरविंद अकेला कल्लू, यामिनी दुबे, पाखी हेगड़े और रिंकू घोष समेत ने कई सेलेब्स ने उनपर प्यार लुटाया.
Photo: Instagram @nidhijha05
मालूम हो कि निधि ने साल 2023 में भोजपुरी फिल्मों के फेमस एक्टर यश कुमार से शादी की थी. 2024 में कपल ने एक बेटे शिवाय का वेकम किया था.
Photo: Instagram @nidhijha05