'तारक मेहता...' के सेट पर हुआ इमोशनल ब्रेकडाउन, 7 साल बाद एक्ट्रेस ने छोड़ा था शो, बोली- हर दिन...

6 JULY 2025

Credit: Nidhi Bhanushali

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ने कई एक्टर्स को तगड़ी पहचान दी है. उन्हीं में से एक निधि भानुशाली भी हैं.   

'सोनू' ने क्यों छोड़ा शो?

निधि ने शो में 'सोनू' का किरदार प्ले किया था. शो में उन्हें काफी पसंद भी किया गया था. लेकिन 7 साल तक 'तारक मेहता...' में काम करने के बाद एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया था. अब उन्होंने इसकी वजह बताई है. 

Credit: Credit name

निधि ने बताया वर्क प्रेशर की वजह से सेट पर कई दफा उनका इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ था. इसी वजह से उन्होंने सुपरहिट शो छोड़कर एक्टिंग से ब्रेक लेने का फैसला किया था.

Credit: Credit name

हिंदी रश संग बातचीत में निधि बोलीं- मैं जब 7 सालों तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो में काम कर रही थी, तब मेरा सबसे बड़ा इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ था.

Credit: Credit name

'शुरुआत में मैं काफी एन्जॉय कर रही थी, क्योंकि मैं बहुत कुछ नया सीख रही थी. लेकिन जब ये रोज का रूटीन बन गया, तो मुझे एहसास नहीं हुआ कि मेरे दिमाग पर बहुत ज्यादा प्रेशर था.'

Credit: Credit name

'जब आप भागते रहते हो और आपको लगता है कि अब रुकने की जरूरत है, सांस लेने के लिए. तब मैंने सबकुछ छोड़कर लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया था.'

Credit: Credit name

निधि ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए दिए अपने पहले ऑडिशन पर भी बात की. एक्ट्रेस बोलीं- एक बार मैं रेंडमली तारक मेहता  के ऑडिशन के लिए चली गई थी. उस दिन मैं 2-3 ऑडिशन और दे रही थी. 

Credit: Credit name

'उन्हीं में से एक 'तारक मेहता...' का भी ऑडिशन था. हमने पहले ही फैसला कर लिया था कि ज्यादा लंबा चलने वाला शो साइनअप नहीं करेंगे.'

Credit: Credit name

'लेकिन फिर पता चला था कि ये 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो है, जो तब तक पिछले 4 साल से चल रहा था. तो लगा कि चलो काम करके देखते हैं.' 

Credit: Credit name