19 DEC 2025
Photo: Instagram @nickjonas
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस रोमांटिक होने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. निक ने लेडीलव संग कोजी फोटोज पोस्ट की हैं.
Photo: Instagram @nickjonas
पहली ही फोटो में निक पत्नी संग रोमांस फरमाते दिख रहे हैं. दोनों एक दूसरे को प्यार से निहार रहे हैं.
Photo: Instagram @nickjonas
कपल की ये कोजी फोटो देख लोगों ने उनकी केमिस्ट्री की तारीफ की है. दूसरी एक तस्वीर में प्रियंका पति के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती दिखीं.
Photo: Instagram @nickjonas
दोनों काम से फ्री होकर एक दूसरे संग समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. निक ने बेटी का एक खास लेटर भी शेयर किया है.
Photo: Instagram @nickjonas
मालती ने सैंटा को लेटर लिखकर अपने फेवरेट गिफ्ट्स मांगे हैं. लिटिल किड ने मां प्रियंका के लिए ड्रेस मांगी है. अपने लिए बैग मांगा है.
Photo: Instagram @nickjonas
अपनी फैमिली की प्यारी सी फोटो भी बनाई है. निक ने मालती के ड्रॉइंग स्किल्स को दिखाता एक और फोटो शेयर किया है.
Photo: Instagram @nickjonas
निक ने पत्नी प्रियंका की पूल में रिलैक्स करते हुए एक फोटो पोस्ट की है. इसमें प्रियंका रेड बिकिनी में नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram @nickjonas
निक का एक डांस वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो धुरंधर के गाने शरारत पर डांस करते हुए नजर आते हैं.
Photo: Instagram @nickjonas