19 Dec 2025
Photo: Instagram/@nickjonas
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' को लेकर देश के साथ-साथ विदेश में भी दर्शकों की दीवानियत देखने को मिल रही है. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पिक्चर खूब कमा रही है.
Photo: Instagram/@ranveersingh
इस फिल्म का बुखार अब प्रियंका चोपड़ा तक जा पहुंचा है. एक्ट्रेस के पति और सिंगर निक जोनस ने एक वीडियो शेयर कर रणवीर सिंह को प्यार भेजा है.
Photo: Instagram/@priyankachopra
निक जोनस ने 'धुरंधर' के गाने पर डांस करते हुए अपनी वीडियो शेयर की है. इसमें उनके भाई केविन जोनस और जो जोनस भी हैं. साथ ही दो दोस्त भी नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram/@nickjonas
अपने वीडियो में निक और उनके भाई, 'धुरंधर' के गाने 'शरारत' पर नाच रहे हैं. क्रिस्टल डीसूजा और आयशा खान स्टारर ये गाना फैंस के साथ-साथ निक का भी फेवरेट बन गया है.
Photo: Instagram/@ranveersingh
रणवीर सिंह, 'जीजू' निक जोनस की वीडियो से बेहद खुश हो गए. उन्होंने सिंगर के पोस्ट पर कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर की. एक्ट्रेस ने ढेरों इमोजी के साथ लिखा- हाहाहा जीजू जाने दे.
Photo: Instagram/Screengrab
इसके जवाब में निक जोनस ने लिखा, 'भाई, धुरंधर का टाइटल ट्रैक नेक्स्ट है. तुम्हें और तुम्हारे परिवार को प्यार. लेट्स गो!. दोनों स्टार्स के बीच की बातचीत वायरल हो गई है.
Photo: Instagram/@nickjonas
'धुरंधर', भारत समेत दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म जल्द 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी.
Photo: Instagram/@ranveersingh