22 Jan 2026
Photo: Instagram/@nickjonas
अमेरिकन पॉप स्टार निक जोनस एक बार फिर अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा के सबसे बड़े फैन के रूप में सामने आए हैं.
Photo: Instagram/@nickjonas
हाल ही में निक ने प्रियंका के साल 2005 के एक पुराने और सुपरहिट गाने 'तेरी दुल्हन सजाऊंगी' पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है.
Photo: Instagram/@nickjonas
ये तो सब जानते हैं कि निक अक्सर ही प्रियंका के काम और उनकी फिल्मों की सराहना करते नजर आते हैं, लेकिन इस बार उनका अंदाज काफी मजेदार और देसी था.
Photo: Instagram/@nickjonas
प्रियंका ने भी अपने पति की इस क्यूटनेस पर हंसी वाली इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@nickjonas
दरअसल निक जोनस ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें वे नाश्ते के बुफे में डोसा देखकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@nickjonas
इस रील के बैकग्राउंड में प्रियंका चोपड़ा और बिपाशा बसु की फिल्म 'बरसात' का मशहूर गाना 'तेरी दुल्हन सजाऊंगी' बज रहा है.
Photo: Instagram/@nickjonas
वीडियो में निक गाने की धुन पर मस्ती में झूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में इस गाने की तारीफ करते हुए इसे कमाल का बताया है.
Photo: Instagram/@nickjonas
प्रियंका ने भी इस रील को अपनी स्टोरी पर शेयर किया और पति के इस मजाकिया अंदाज पर ठहाके लगाए. कई यूजर्स इसपर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
Photo: Instagram/@nickjonas
हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब निक ने इस तरह से बॉलीवुड के किसी गाने पर अपनी रील बनाई हो. कई मौकों पर वो इस तरह की रील शेयर कर चुके हैं.
Photo: Instagram/@nickjonas