धुरंधर के बाद जीनत अमान के गाने पर निक जोनस का डांस, प्र‍ियंका भी दिखीं साथ

22 DEC 2025

Photo: Instagram/@nickjonas

हॉलीवुड सिंगर और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस पिछले काफी दिनों से लगातार बॉलीवुड गानों पर झूमते हुए नजर आ रहे हैं.

प्रियंका-निक का डांस वायरल

Photo: Instagram/@nickjonas

निक कभी ऋतिक रोशन-कियारा के गाने 'आवां जावां' पर तो कभी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही धुरंधर के गाने शरारत पर डांस कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@nickjonas

अब निक और उनके भाइयों के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा भी बॉलीवुड के गाने पर झूमती दिखाई दीं. निक ने इंस्टाग्राम पर इसी दौरान का ही एक वीडियो शेयर किया है.

Photo: Instagram/@nickjonas

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में पूरी फैमिली जीनत अमान की फिल्म 'कुर्बानी' के सुपरहिट गाने 'आप जैसा कोई' की धुन पर झूमता नजर आया.

Photo: Instagram/@nickjonas

हालांकि यह वीडियो किसी बड़े इवेंट या शूट का नहीं, बल्कि कॉन्सर्ट से पहले का एक मजाकिया पल था. निक जोनस ने इसे अपना 'प्री-शो एनर्जी सॉन्ग' बताया.

Photo: Instagram/@nickjonas

बता दें कि इससे पहले भी जोनस ब्रदर्स कई बार बॉलीवुड म्यूजिक पर रील्स बना चुके हैं. हाल ही में उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के गाने शरारत पर डांस किया था.

Photo: Instagram/@nickjonas

खैर, निक जोनस और उनके भाइयों की कॉन्सर्ट से पहले की मस्ती में खास बात यह रही कि प्रियंका चोपड़ा भी शामिल हो गईं हैं.

Photo: Instagram/@nickjonas