20 Nov 2025
Photo: Instagram @niasharma90
निया शर्मा टीवी की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. उनके लुक्स सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.
Photo: Instagram @niasharma90
निया शर्मा ने अब व्हाइट बिकिनी में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
Video: Instagram @niasharma90
वीडियो में निया समंदर की लहरों के बीच बिकिनी पहने खड़ी दिखाई दे रही हैं. ओपन हेयर और नो मेकअप लुक में भी निया कमाल लग रही हैं.
Photo: Instagram @niasharma90
एक दूसरी फोटो में निया बीच पर सुकून के पल बिताती नजर आईं. वो काफी रिलैक्स मोड में दिखाई दीं.
Photo: Instagram @niasharma90
निया शर्मा का बिकिनी लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. निया के फैंस को उनका लुक हमेशा की तरह पसंद आ रहा है.
Photo: Instagram @niasharma90
फैंस निया के पोस्ट पर फायर, डीवा जैसे कमेंट कर रहे हैं, जबकि कई यूजर्स हार्ट इमोजी बनाकर प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: Instagram @niasharma90
लेकिन कई यूजर्स एक्ट्रेस को उनके रिवीलिंग बिकिनी लुक पर ट्रोल कर रहे हैं. वैसे आपको कैसा लगा निया का लुक?
Photo: Instagram @niasharma90