फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
1 दिसंबर 2022
दिल पर फूल सजाए, ब्लैक मोनोकिनी में निया ने चलाया जादू
निया शर्मा ने ऐसी फोटोज शेयर की हैं, जिसने फैंस की नींदे उड़ा दी हैं.
ब्लैक मोनोकिनी में निया जितनी सेन्सुअस लग रही हैं, वहीं दिल की जगह बना फूल इस लुक में चार चांद लगा रहा है.
इस बॉडीसूट के साथ निया ने ब्लैक स्मोकी आई मेकअप किया है और बालों को वेवी कर्ल्स में स्टाइल किया है.
मिरर में खुद को देखती और स्टार एटीट्यूड में पोज करती निया का अपीयरेंस बेहद दमदार दिख रहा है.
ब्लैक कलर वैसे भी निया पर काफी सूट करता है, अक्सर ही एक्ट्रेस इस रंग की आउटफिट्स में कहर ढाती दिखती हैं.
वैसे तो निया किसी भी आउटफिट में नजर आए, फैंस पर अपना असर छोड़ ही जाती हैं.
निया की तस्वीरें देख फैंस अपने आप को कमेंट या लाइक करने से रोक नहीं पाते हैं.
निया फिटनेस को लेकर भी बेहद सीरियस है. उनके वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं.
हाल ही में निया ने झलक दिखला जा में अपने डांस टैलेंट का भी जमकर जादू चलाया था.
ये भी देखें
पवन सिंह ने हीरोइन को गले लगाया-किया फ्लर्ट, विरोध होने पर गुस्साए, पूछा- दिक्कत है?
करोड़पति हसीना के प्यार में हीरो, नहीं बर्दाशत हो रहीं दूरियां, बोला- कितनी बार...
मतभेद भूल साथ आएंगे धनश्री-चहल! तलाक के 11 महीने बाद तेज हुई चर्चा
मोनालिसा को बांहों में लेकर झूमा हीरो, शूट किया रोमांटिक सीन, दिखी केमिस्ट्री, Video