सहेली को Lip Kiss कर विवादों में फंसी थी ये हसीना, खूब हुआ था हंगामा, जब बोली- पब्लिसिटी...

19 Sep 2025

Photos: Instagram @niasharma90

35 साल की एक्ट्रेस निया शर्मा अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. कई बार वो अपनी बोल्डनेस की वजह से विवादों में भी घिर चुकी हैं. 

जब विवादों में फंसी थी एक्ट्रेस

Photos: Instagram @niasharma90

दरअसल, कुछ सालों पहले एक होली पार्टी में निया शर्मा अपनी दोस्त रेहाना पंडित संग क्लोजली डांस करती दिखी थीं. एक्ट्रेस ने फिर अपनी सहेली संग लिपलॉक किया था. 

Photos: Instagram @niasharma90

एक्ट्रेस का सहेली संग किसिंग वीडियो धड़ल्ले से वायरल हुआ था, जिसपर खूब बवाल हुआ था. सहेली को Kiss करने पर  निया को काफी ट्रोल भी किया गया था. 

Photos: Instagram @niasharma90

इसके अलावा अपने 33वें जन्मदिन के जश्न में भी निया अपनी एक दूसरी सहेली को लिपकिस करती दिखी थीं. उनके इस फोटो पर भी खूब बवाल हुआ था. 

Photos: Instagram @niasharma90

HT संग एक पुराने इंटरव्यू में निया से सहेली को Kiss करने पर सवाल किया गया था. इस दौरान निया ने काफी शॉकिंग रिएक्शन दिया था. 

Photos: Instagram @niasharma90

निया ने कहा था- आप किसिंग वीडियो को कंट्रोवर्सी कह रहे हो, क्या आपने वो वीडियो देखा है?

Photos:Screengrab

'मैं आप सभी को थैंक्यू कहना चाहूंगी कि आपने हमें फ्री पब्लिसिटी दी. मैंने अपने लिए कोई PR हायर नहीं किया था. मुझे लगता है कि आप लोगों ने नंबर्स बढ़ाने का काम किया है. '

Photos: Instagram @niasharma90

एक दूसरे इंटरव्यू में निया ने कहा था- एक सिंपल Kiss को बहुत बड़ी चीज बना दिया गया है. इसमें कोई कंट्रोवर्सी नहीं है. लोगों को ये समझना चाहिए. 

Photos: Instagram @niasharma90

'लेकिन हम ट्रोल्स या लोगों को कंट्रोल नहीं कर सकते, जिन्होंने इस Kiss को किसी और चीज का नाम दे दिया.'

Video: Instagram @niasharma90