निया शर्मा का Oops मोमेंट, ड्रेस में हुईं अनकम्फर्टेबल, यूजर्स बोले- ऐसे कपड़े पहनने क्यों हैं?

18 Oct 2025

Photo: Screengrab

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपने नए घर 'सौभाग्य' में दिवाली पार्टी रखी थी. इसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे आए थे.

निया का वीडियो वायरल

Photo: Screengrab

सोशल मीडिया पर तमाम फोटोज और वीडियोज इस दौरान के वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक निया शर्मा का भी है. 

Video: Instagram

दिवाली पार्टी में निया शर्मा कहीं न दिखें, ऐसा कैसे हो सकता है. निया, रवि-सरगुन की पार्टी में व्हाइट लहंगा पहनकर गई थीं.

Photo: Instagram @niasharma90

निया ने कलियों वाला लहंगा पहना था. इसके साथ स्ट्रेपलेस ब्रा पहनी थी जो लहंगे के मैचिंग थी. साथ में दुपट्टा कैरी किया था.

Photo: Instagram @niasharma90

निया ने पैप्स को पोज देने से पहले अपनी स्ट्रेपलेस ब्रा को ठीक किया. सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है. 

Photo: Instagram @niasharma90

ऐसे में निया, ट्रोल्स का शिकार भी हुईं. लोगों का कहना रहा कि अगर संभाला नहीं जाता तो इतने अनकम्फर्टेबल कपड़े पहनती क्यों हो.

Photo: Instagram @niasharma90

पर निया को इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कह रहे हैं. वो अपना फैशन गेम ऑन प्वॉइंट रखती हैं. 

Photo: Instagram @niasharma90