18 Oct 2025
Photo: Screengrab
रवि दुबे और सरगुन मेहता ने हाल ही में अपने नए घर 'सौभाग्य' में दिवाली पार्टी रखी थी. इसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे आए थे.
Photo: Screengrab
सोशल मीडिया पर तमाम फोटोज और वीडियोज इस दौरान के वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक निया शर्मा का भी है.
Video: Instagram
दिवाली पार्टी में निया शर्मा कहीं न दिखें, ऐसा कैसे हो सकता है. निया, रवि-सरगुन की पार्टी में व्हाइट लहंगा पहनकर गई थीं.
Photo: Instagram @niasharma90
निया ने कलियों वाला लहंगा पहना था. इसके साथ स्ट्रेपलेस ब्रा पहनी थी जो लहंगे के मैचिंग थी. साथ में दुपट्टा कैरी किया था.
Photo: Instagram @niasharma90
निया ने पैप्स को पोज देने से पहले अपनी स्ट्रेपलेस ब्रा को ठीक किया. सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है.
Photo: Instagram @niasharma90
ऐसे में निया, ट्रोल्स का शिकार भी हुईं. लोगों का कहना रहा कि अगर संभाला नहीं जाता तो इतने अनकम्फर्टेबल कपड़े पहनती क्यों हो.
Photo: Instagram @niasharma90
पर निया को इस बात से कुछ फर्क नहीं पड़ता कि लोग क्या कह रहे हैं. वो अपना फैशन गेम ऑन प्वॉइंट रखती हैं.
Photo: Instagram @niasharma90