निया शर्मा ने खरीदी करोड़ों की गाड़ी, लुटा दिए सारे पैसे, देनी होगी इतनी EMI

19 Oct 2025

Photo: Instagram @niasharma90

एक्ट्रेस निया शर्मा सातवें आसमान पर हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने नई गाड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है.

निया ने खरीदी गाड़ी

Photo: Instagram @niasharma90

निया ने गाड़ी के साथ काफी सारी फोटोज फैन्स के साथ शेयर की हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि वो येलो कलर की मर्सेडीज गाड़ी के सामने खड़ी नजर आ रही हैं. 

Photo: Instagram @niasharma90

बताया जा रहा है कि इस गाड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपये है. निया ने कैप्शन में लिखा है- AMG- ऑल मनी गॉन. EMI ऑन.

Photo: Instagram @niasharma90

निया ने कार कंपनी का शुक्रिया अदा किया है, जिसमें वो बता रही हैं कि बचपन से उनका सपना था कि वो ये गाड़ी खरीदें. 

Photo: Instagram @niasharma90

निया, टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. भले ही वो स्क्रीन से कुछ समय से दूर हों, लेकिन रियलिटी शोज में वो नजर आती हैं. 

Photo: Instagram @niasharma90

हाल ही में रवि दुबे और सरगुन मेहता की दिवाली पार्टी में निया नजर आई थीं. काफी रिवीलिंग ड्रेस एक्ट्रेस ने पहनी हुई थी. 

Photo: Instagram @niasharma90

निया के चाहने वाले भी काफी ज्यादा हैं. 8.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फैन्स भी निया की पोस्ट पर नजर लगाए रहते हैं. 

Photo: Instagram @niasharma90