'ये तो काली है', स्किन टोन को लेकर उड़ा मजाक, एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा, बोली- मेरा बैंक बैलेंस...

6 AUG 2025

Photo: Instagram @niasharma90

निया शर्मा टीवी की टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं लेकिन उन्हें भी अपने स्किन टोन और अपीयरेंस को लेकर ताने सुनने पड़ते हैं. 

निया का फूटा गुस्सा

Photo: Instagram @niasharma90

निया ने बताया था कि कभी भी किसी फोटो या लुक पर कोई कमेंट आ जाता है जहां लोग उनके रंग और लुक को लेकर ट्रोल करते हैं. 

Photo: Instagram @niasharma90

पिंकविला से बातचीत में निया ने बताया था कि वो कभी इसकी परवाह नहीं करतीं, क्योंकि उनका मानना है कि लोग अपनी फ्रस्ट्रेशन निकालते हैं.

Photo: Instagram @niasharma90

निया बोलीं- मुझे मेरा खुद से डील करना मुश्किल हो जाता है, और ये बात मैं तुम्हें कैसे समझाऊं. 

Photo: Instagram @niasharma90

कैसे किसी को समझाऊं कि मैं कितना बुरा फील करती हूं कभी-कभी, जब वो डार्क सर्कल्स आ जाते हैं. 

Photo: Instagram @niasharma90

तब मेरा मन करता है कि मैं भी जाकर वो फिलर्स वगैरह सब करवा लूं. लेकिन एक बार मैंने कह दिया कि कभी नहीं करवाऊंगी तो उस पर टिकी रहूंगी. 

Photo: Instagram @niasharma90

आप बोलते रहो काली है, डस्की है. भाड़ में जाओ मुझे क्या लेना-देना. कौन मुझसे मेरा क्या ले जाएगा. मेरा बैंक बैलेंस नीचे नहीं जा रहा यार. 

Photo: Instagram @niasharma90

निया हाल ही में लाफ्टर शेफ शो में नजर आई थीं. इसके अलावा वो एक हजारों में मेरी बहना है, जमाई राजा जैसे हिट शो का हिस्सा रह चुकी हैं. 

Photo: Instagram @niasharma90

Read Next