'मांग का सिंदूर सिर्फ लाल...', 36 साल की हसीना ने रचाई दूसरी शादी, पति संग हुई रोमांटिक

7  DEC 2025

Photo: Instagram @ssarakhan

फेमस टीवी एक्ट्रेस सारा खान इन दिनों लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. सारा अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं.

पति पर सारा ने लुटाया प्यार

Photo: Instagram @ssarakhan

एक्ट्रेस ने हाल ही में बॉयफ्रेंड कृष पाठक संग शादी की. सारा और कृष ने एक दूसरे के धर्म को अहमियत देते हुए पहले फेरे लिए और फिर निकाह किया. 

Photo: Instagram @ssarakhan

कपल के वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अब एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कुछ नई तस्वीरें फैंस संग शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आपका दिन भी बन जाएगा. 

Photo: Instagram @ssarakhan

पहली तस्वीर में कृष पाठक अपनी दुल्हनिया सारा की मांग में सिंदूर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों एक दूसरे संग काफी खुश दिखे. 

Photo: Instagram @ssarakhan

दूसरी तस्वीर में कृष पाठक दुल्हन सारा संग सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों साथ नें मेड फॉर ईच अदर लग रहे हैं. 

Photo: Instagram @ssarakhan

शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सारा ने स्पेशल कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा- मांग का ये सिंदूर है, सिर्फ लाल नहीं मेरे हम का नूर है.

Photo: Instagram @ssarakhan

फैंस दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सुपरहिट जोड़ी. दोनों खुश रहो. दूसरे ने लिखा- दोनों साथ में बहुत खूबसूरत लग रहे हो. 

Video:  Instagram @ssarakhan