शादी के 19 दिन बाद हिना-रॉकी के बीच 'पंगा', पैसों पर हुई खिटपिट! पति से क्यों तंग आई नई दुल्हन?

23 June 2025

Credit: Instagram

न्यूलीमैरिड कपल हिना खान और रॉकी जायसवाल अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री और स्ट्रॉन्ग बॉन्ड से फैंस का दिल जीत रहे हैं. 

हिना-रॉकी का खास अंदाज

हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से गुपचुप शादी रचाकर हर किसी को हैरान किया. एक्ट्रेस के वेडिंग फोटोज कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल रहे. कपल को फैंस का खूब प्यार मिला. 

शादी के बाद हिना लगातार पति रॉकी संग मजेदार और रोमांटिक पोस्ट शेयर करके फैंस को ट्रीट दे रही हैं. अब कपल का नया वीडियो देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

न्यूलीवेड हिना खान ने पति संग एक फनी लिपसिंक वीडियो शेयर किया है. लिपसिंक वीडियो में हिना खान पति रॉकी से पैसे मांगती नजर आईं. मगर पैसों का सुनकर रॉकी गाना गाते हुए जवाब देते हैं- कुछ ना कहो...कुछ भी ना कहो.

हिना आगे पति से कहती हैं- आप तो सुनते ही नहीं हो...इसपर रॉकी गाने पर लिपसिंक करते हुए जवाब देते हैं- क्या सुनना है...

हिना आगे कहती हैं- मुझे मेकअप खरीदना है. मैं चुड़ैल लग रही हूं...इसपर रॉकी कहते हैं- सबको पता है....हिना और रॉकी ने अपने मजेदार लिपसिंक वीडियो के कैप्शन में लिखा- लगता है पंगा शुरू हो गया.

शादी के बाद हिना और रॉकी का फ्रेंडली बॉन्ड और केमिस्ट्री देखकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. फैंस दोनों को हमेशा यूं ही साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं. 

बता दें कि हिना और रॉकी जल्द ही कलर्स के नए रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाले हैं. शो का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. शो को लेकर फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं.