शादी को हुए 7 दिन, अविका ने दी गुडन्यूज, 9 महीने बाद बनेंगी मां? सुनकर चौंका पति

7 OCT 2025

Photo: Instagram @avikagor

'टीवी की आनंदी' यानी अविका गौर अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. अविका ने 30 सितंबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी रचाई. 

चर्चा में अविका का वीडियो

Photo: Instagram @avikagor

अविका और मिलिंद की शादी रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' के सेट पर हुई. शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. 

Photo: Instagram @avikagor

अब कलर्स टीवी पर अविका की शादी के जश्न से एक मजेदार BTS वीडियो शेयर किया गया है.

Video: Instagram @colorstv

वीडियो में एक महिला दुल्हन बनी अविका से शादी के दिन पूछती है कि वो गुड न्यूज कब देंगी?

Photo: Instagram @avikagor

महिला फिर अविका के हाथ में कुछ देती है. अविका पूछती हैं कि इससे क्या होगा? तो महिला इशारों में कहती है कि वो जल्दी प्रेग्नेंट होंगी.

Photo: Yogen Shah

वो फिर अविका से पूछती है कि कौन सा महीना चल रहा है? अविका बताती हैं- सितंबर. इसके बाद महिला सितंबर से 9 महीने गिनने लगती है. 

Photo: Instagram @avikagor

महिला इशारों में कहती है कि जून में नन्हा मेहमान आएगा. ये सुनकर अविका और मिलिंद शॉक्ड हो जाते हैं. दोनों वहां से भाग जाते हैं. हालांकि, ये सिर्फ एक फन वीडियो है. 

Video: Instagram @colorstv

इसके बाद महिला हिना खान और रॉकी को शादी की बधाई देती है और फिर उनसे पूछती है कि वो दोनों कब गुड न्यूज देंगे? वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. 

Photo: Instagram @colorstv