शादी के 4 दिन बाद हनीमून पर निकली एक्ट्रेस, बेटी की सगाई में इमोशनल हुए बोनी कपूर

5 OCT 2025

Photo: Instagram @avikagor @boney.kapoor

हम फिर आ गए हैं आपको हफ्तेभर के फोटोज दिखाने के लिए...तो आइए देखते हैं कि इस बार किन सितारों की तस्वीरें चर्चा में रहीं. 

देखें वायरल फोटोज

Photo: Yogen Shah

अरबाज खान की पत्नी शूरा खान अस्पताल में भर्ती हैं. शूरा ने बेटी को जन्म दिया है. शूरा और नन्ही बहन से मिलने अरहान भी हॉस्पिटल पहुंचे. अस्पताल के बाहर से उनकी फोटो वायरल है. 

Photo: Yogen Shah

बोनी कपूर की लाडली बेटी अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई कर ली है. सगाई की तस्वीरों में अंशुला मंगेतर संग रोमांटिक होती दिखीं. 

Photo: Instagram @anshulakapoor

बोनी कपूर ने भी लाडली बेटी संग जश्न से तस्वीरें शेयर की हैं. बोनी अपनी प्रिंसेस अंशुला को गले लगाते दिखाई दिए. बेटी की सगाई पर वो इमोशनल होते दिखे. 

Photo: Instagram @boney.kapoor

प्रियंका चोपड़ा की भाभी नीलम ने 5 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर पति सिद्धार्थ ने पत्नी के लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर की. 

Photo: Instagram @siddharthchopra89

एक्ट्रेस अविका गौर ने हाल ही में पति पत्नी और पंगा के सेट पर शादी रचाई. शादी के 4 दिन बाद एक्ट्रेस ने प्लेन से तस्वीर शेयर की हैं. 

Photo: Instagram @avikagor

अविका पति संग प्लेन में रोमांटिक होती नजर आईं. नई नवेली दुल्हन को पति संग प्लेन में देख फैंस का मानना है कि वो हनीमून पर निकल गई हैं. उनकी तस्वीर वायरल है. 

Photo: Instagram @avikagor

हाल ही में शूरा खान की बेबी शावर सेरेमनी हुई थी. फंक्शन में शूरा येलो कलर की लूज ड्रेस में दिखाई दी थीं. अरबाज भी पत्नी संग ट्विनिंग करते दिखे थे. 

Photo: Yogen Shah