14 DEC 2025
Photo: Instagram @ssarakhan
न्यूलीवेड एक्ट्रेस सारा खान इस समय लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. सारा ने हाल ही में बॉयफ्रेंड कृष पाठक संग दूसरी शादी करके घर बसाया है.
Photo: Instagram @ssarakhan
शादी के बाद सारा अब पति संग हनीमून पर निकल पड़ी हैं. वो थाईलैंड में कृष संग रोमांटिक पल बिता रही हैं.
Photo: Instagram @ssarakhan
सारा हनीमून से लगातार पोस्ट शेयर करके फैंस को भी ट्रीट दे रही हैं. अब उन्होंने थाइलैंड में अपनी एंडवेंचरस आउटिंग की झलक फैंस को दिखाई है.
Video: Instagram @ssarakhan
एक फोटो में सारा फ्लोरल मिडी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वो अपने फोन में बिजी हैं. कृष ने पत्नी की इस तस्वीर को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
Photo: Instagram @ssarakhan
एक दूसरे फोटो में सारा पति का हाथ थामें दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे की बड़ी सी मुस्कान उनकी खुशी को जगाहिर कर रही है.
Photo: Instagram @ssarakhan
बता दें कि कृष पाठक संग सारा की ये दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी अली मर्चेंट से बिग बॉस में हुई थी. मगर शो खत्म होने के कुछ वक्त बाद दोनों का तलाक हो गया था.
Video: Instagram @ssarakhan
तलाक के बाद सारा ने कृष संग दूसरी शादी रचाई. दोनों ने हिंदू और मुस्लिम रीति रिवाजों से शादी की है.
Video: Instagram @ssarakhan